ETV Bharat / state

आजादी के 75 साल बाद भी 5 किमी लंबा मुख्य मार्ग बदहाल, कीचड़ में निकाला गया तिरंगा यात्रा - कीचड़ में तिरंगा यात्रा

ललितपुर के बांसी गांव का 5 किलोमीटर का मुख्य मार्ग लंबे वक्त से विकास की राह देख रहा है. जरा सी बारिश इस पूरे मार्ग को दलदल में तबदील कर देती है. वहीं मूलभूत सुविधाओं से वंचित इस गांव में आपातकालीन स्थिति ग्रामिणों की जान पर बन आती है.

etv bharat
कीचड़ में निकाला गया तिरंगा यात्रा
author img

By

Published : Aug 13, 2022, 8:52 AM IST

Updated : Aug 13, 2022, 9:00 AM IST

ललितपुरः देश आजादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है. जगह-जगह तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है, इसी कड़ी में ललितपुर के बासी ग्राम में तिरंगा यात्रा निकाला गया. लेकिन यह क्षेत्र आजादी के 75 साल बाद भी मूलभूत सुविधाएं से वंचित है. जहां गांव में जाने के लिए लोगों को सड़क से 5 किमी पैदल किचड़ भरे रास्ते से गुजरना पड़ता है. जहां शुक्रवार को इसी किचड़ भरे रास्ते से ग्रामिणों ने तिरंगा यात्रा निकाला.

जनपद ललितपुर के मड़ावरा विकासखंड के गांव कवराटा में लोग पक्की सड़क, पानी-बिजली और मूलभूत संसाधन से वंचित है. ग्रामिण अपनी सुविधा और आवागमन के लिये श्रमदान कर एक कच्ची पगडंडी का निर्माण कर किया गया. जिस पर वर्ष 2013-14 में जिला पंचायत द्वारा सोलिंग कार्य कर इस बंद कर दिया गया. पुलिया के अभाव में एम्बुलेंस समेत कोई भी चार पहिया वाहन गांव तक नहीं पुहंच पाता. जिसके चलते किसी भी आपातकालीन स्थिति में गांव वालों को बड़ी समस्या का सामना करना पड़ता है. वहीं खंडविकास अधिकारी मड़ावरा दीपेंद्र पांडे ने इस मामले पर कहा जांच करवा के सम्पर्क मार्ग बनवाया जाएगा. यह कार्यवाही जल्द ही अमल में लाई जायेगी.

etv bharat
दलदल में तबदील मुख्य मार्ग

ये भी पढ़ें- अरेस्ट स्टे के बावजूद अभियुक्तों को उठाने का मामला, पुलिस टीम को हलफनामा दाखिल करने का आदेश

जामनी बांध के भराव क्षेत्र में एक टापू पर बसा यह गांव ग्राम पंचायत पहाड़ीकला के तहत आता है. जहां लगभग एक हजार की आबादी वाले इस गांव में साढ़े चार सौ के करीब मतदाता हैं, फिर भी विकास कार्य यहां पर न के बराबर कराये गये हैं. गांव में सरकारी सुविधाओं के नाम पर महज एक प्राईमरी स्कूल ही है. जहां गांव के बच्चे नाममात्र के लिये ही पढ़ने आते हैं. वहीं बरसात में विद्यालय तक पहुंचने के लिये शिक्षकों समेत छात्रों को काफी दिक्कत उठाना पड़ती है. बारिश के चार महीनों में कवराटा गांव का सम्पर्क मुख्य भूमि से लगभग पूरी तरह कट से जाता है. ग्राम पंचायत द्वारा गांव में डलवाये गये सीसी रोड मानकविहीन है. नालियों के अभाव में गंदगी और कीचड़ से सराबोर रास्तों पर गुजरना बेहद सांसत भरा होता है.

etv bharat
दलदल में तबदील मुख्य मार्ग

गांव में नहीं पहुंचती एम्बुलेंसः कवराटा निवासी तखत सिंह बताते हैं कि पक्की सड़क के अभाव में इस गांव में एम्बुलेंस सेवा भी मुहैया नहीं होती और न ही कोई स्वास्थ्य सेवा. गांव में अगर कोई बीमार हो जाये तो पलंग पर रखकर पैदल लाना पड़ता है.

etv bharat
दलदल में तबदील मुख्य मार्ग

जलभराव से हो रहा रास्ते का कटावः पूर्व प्रधान पूरनसिंह लोधी बताते हैं कि पहाड़ीकला से उनके गांव तक बारह वर्ष पहले साढ़े चार किमी रास्ता ग्रामीणों द्वारा श्रमदान सहयोग से तैयार किया गया था, जिससे काम चल रहा है. बांध में पानी के भराव और बड़ी-बड़ी लहरों से रास्ते का कटाव तेजी से हो रहा है. रास्ते के किनारे पिचिंग कार्य कराया जाना बेहद जरूरी है.

etv bharat
दलदल में तबदील मुख्य मार्ग

बगैर पुलिया के किसी काम का नहीं रास्ताः पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य भागवत सिंह लोधी बताते हैं, उनके गांव को जाने वाले रास्ते में पहाड़ी मौजे में दुर्जन एवं सोबरन के खेत के पास पुलिया निर्माण बेहद जरुरी है. पुलिया के बगैर रास्ते का कोई लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल पाता.

etv bharat
कीचड़ में निकाला गया तिरंगा यात्रा

ग्रामीण हो रहे पलायन को मजबूरः कवराटा निवासी युवा रामकुमार सिंह बताते हैं कि गांव में पक्की सड़क के अभाव में बिजली, पानी के संसाधनों समेत तमाम विकास कार्यों की गति अवरुद्ध हो गयी हैं.संसाधनों के अभाव में ग्रामीणजन गांव से पलायन करने को मजबूर हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ललितपुरः देश आजादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है. जगह-जगह तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है, इसी कड़ी में ललितपुर के बासी ग्राम में तिरंगा यात्रा निकाला गया. लेकिन यह क्षेत्र आजादी के 75 साल बाद भी मूलभूत सुविधाएं से वंचित है. जहां गांव में जाने के लिए लोगों को सड़क से 5 किमी पैदल किचड़ भरे रास्ते से गुजरना पड़ता है. जहां शुक्रवार को इसी किचड़ भरे रास्ते से ग्रामिणों ने तिरंगा यात्रा निकाला.

जनपद ललितपुर के मड़ावरा विकासखंड के गांव कवराटा में लोग पक्की सड़क, पानी-बिजली और मूलभूत संसाधन से वंचित है. ग्रामिण अपनी सुविधा और आवागमन के लिये श्रमदान कर एक कच्ची पगडंडी का निर्माण कर किया गया. जिस पर वर्ष 2013-14 में जिला पंचायत द्वारा सोलिंग कार्य कर इस बंद कर दिया गया. पुलिया के अभाव में एम्बुलेंस समेत कोई भी चार पहिया वाहन गांव तक नहीं पुहंच पाता. जिसके चलते किसी भी आपातकालीन स्थिति में गांव वालों को बड़ी समस्या का सामना करना पड़ता है. वहीं खंडविकास अधिकारी मड़ावरा दीपेंद्र पांडे ने इस मामले पर कहा जांच करवा के सम्पर्क मार्ग बनवाया जाएगा. यह कार्यवाही जल्द ही अमल में लाई जायेगी.

etv bharat
दलदल में तबदील मुख्य मार्ग

ये भी पढ़ें- अरेस्ट स्टे के बावजूद अभियुक्तों को उठाने का मामला, पुलिस टीम को हलफनामा दाखिल करने का आदेश

जामनी बांध के भराव क्षेत्र में एक टापू पर बसा यह गांव ग्राम पंचायत पहाड़ीकला के तहत आता है. जहां लगभग एक हजार की आबादी वाले इस गांव में साढ़े चार सौ के करीब मतदाता हैं, फिर भी विकास कार्य यहां पर न के बराबर कराये गये हैं. गांव में सरकारी सुविधाओं के नाम पर महज एक प्राईमरी स्कूल ही है. जहां गांव के बच्चे नाममात्र के लिये ही पढ़ने आते हैं. वहीं बरसात में विद्यालय तक पहुंचने के लिये शिक्षकों समेत छात्रों को काफी दिक्कत उठाना पड़ती है. बारिश के चार महीनों में कवराटा गांव का सम्पर्क मुख्य भूमि से लगभग पूरी तरह कट से जाता है. ग्राम पंचायत द्वारा गांव में डलवाये गये सीसी रोड मानकविहीन है. नालियों के अभाव में गंदगी और कीचड़ से सराबोर रास्तों पर गुजरना बेहद सांसत भरा होता है.

etv bharat
दलदल में तबदील मुख्य मार्ग

गांव में नहीं पहुंचती एम्बुलेंसः कवराटा निवासी तखत सिंह बताते हैं कि पक्की सड़क के अभाव में इस गांव में एम्बुलेंस सेवा भी मुहैया नहीं होती और न ही कोई स्वास्थ्य सेवा. गांव में अगर कोई बीमार हो जाये तो पलंग पर रखकर पैदल लाना पड़ता है.

etv bharat
दलदल में तबदील मुख्य मार्ग

जलभराव से हो रहा रास्ते का कटावः पूर्व प्रधान पूरनसिंह लोधी बताते हैं कि पहाड़ीकला से उनके गांव तक बारह वर्ष पहले साढ़े चार किमी रास्ता ग्रामीणों द्वारा श्रमदान सहयोग से तैयार किया गया था, जिससे काम चल रहा है. बांध में पानी के भराव और बड़ी-बड़ी लहरों से रास्ते का कटाव तेजी से हो रहा है. रास्ते के किनारे पिचिंग कार्य कराया जाना बेहद जरूरी है.

etv bharat
दलदल में तबदील मुख्य मार्ग

बगैर पुलिया के किसी काम का नहीं रास्ताः पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य भागवत सिंह लोधी बताते हैं, उनके गांव को जाने वाले रास्ते में पहाड़ी मौजे में दुर्जन एवं सोबरन के खेत के पास पुलिया निर्माण बेहद जरुरी है. पुलिया के बगैर रास्ते का कोई लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल पाता.

etv bharat
कीचड़ में निकाला गया तिरंगा यात्रा

ग्रामीण हो रहे पलायन को मजबूरः कवराटा निवासी युवा रामकुमार सिंह बताते हैं कि गांव में पक्की सड़क के अभाव में बिजली, पानी के संसाधनों समेत तमाम विकास कार्यों की गति अवरुद्ध हो गयी हैं.संसाधनों के अभाव में ग्रामीणजन गांव से पलायन करने को मजबूर हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Aug 13, 2022, 9:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.