ललितपुर: जिले में एक लेखपाल को रिश्वत लेते हुए एंटी करप्शन की टीम ने रंगे हाथ दबोचा है. लेखपाल पाली तहसील में तैनात था. आरोपी लेखपाल को एंटी करप्शन टीम ने पुलिस के सुपुर्द कर दिया है. पुलिस लेखपाल के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. एक किसान ने लेखपाल के घूस मांगने की शिकायत एंटी करप्शन टीम से की थी.
ग्राम बालाबेहट के कल्यान पुत्र बाबूलाल ने आरोप लगाया था कि खेत की नाप करवाने के लिए लेखपाल आशुतोष जैन ने आठ हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी. इसकी शिकायत उसने एंटी करप्शन टीम से की थी. इसके बाद एंटी करप्शन टीम हरकत में आई थी.
टीम ने लेखपाल को गिरफ्तार करने के लिए तैयारी की थी. टीम ने ललितपुर थाना सदर कोतवाली क्षेत्र के स्टेशन रोड़ पर रिश्वत लेते आशुतोष जैन को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद एंटी करप्शन टीम ने उससे गहन पूछताछ की. इसके बाद उसे पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया. आरोपी पाली तहसील के गांव बालाबेहट में तैनात है. वह ललितपुर की नई बस्ती मुहल्ले का रहने वाला है.
एंटी करप्शन इकाई झांसी की टीम में सुरेंद्र सिंह निरीक्षक समेत 6 लोग शामिल थे. इस टीम ने बाबूलाल के आरोपों की जांच की थी. इसके बाद लेखपाल को रंगे हाथ रिश्वत लेने का जाल बिछाया था. इस टीम ने ही लेखपाल आशुतोष जैन को रंगे हाथों रिश्वत लेते दबोचा था.
टीम ने उससे गहन पूछताछ की. इसके बाद आरोपी लेखपाल को पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया. इस बारे में ललितपुर के सदर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह ने बताया कि एंटी करप्शन टीम ने लेखपाल को गिरफ्तार किया है. आरोपी लेखपाल के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि आरोपी लेखपाल से पूछताछ की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः Women U19 T20 World Cup 2023 : पार्श्वी चोपड़ा के घर पर जश्न, पिता बोले- ऐतिहासिक जीत