ललितपुर: बेसिक शिक्षा विभाग में लिपिक के पद पर तैनात रमाकांत गुप्ता एक महिला शिक्षिका से वेतनमान सम्बधी फाइल के नाम के नाम पर 15 हजार की रिश्वत मांग रहे थे. महिला शिक्षिका ने जब यह बात अपने बेटे को बताई तो महिला शिक्षिका के बेटे ने एंटी करप्शन झांसी को लिपिक की शिकायत की. आज तय समय व तय दिनांक पर बाबू को रिश्वत लेते हुए मौके पर ही एंटी करप्शन की टीम ने पकड़ लिया. इसके बाद टीम ने बाबू को तत्काल गिरफ्तार कर कोतवाली ललितपुर में मुकदमा भी पंजीकृत करा दिया है.
महिला शिक्षिका के बेटे ने घूस लेते हुए लिपिक को रंगे हाथ पकड़वाया
महिला शिक्षिका के बेटे ने बताया कि भ्रष्ट लिपिक रमाकांत गुप्ता इन्होंने मेरी मां का चयन वेतन मान जो सेवा करने उपरांत जो कि 2016 में पूर्ण हो चुकी है. जो इन्होंने नहीं लगाई है. इसके बाद जब मेरी मां मेडिकल पर थी और मेडिकल सीएमओ द्वारा स्वीकृत है. उसके बाद इन्होंने एक पत्र जारी कर दिया कि उसमें मेरी मां की कोई स्वीकृति नहीं है. मेरे से 15 हजार रुपए की मांग कर रहे थे. चूंकि मैं आगरा में रहता है और मेरे मां और पापा कई बार बीएसए आफिस गए.
आखिरी बार मेरी इनसे बात हुई थी तो इन्होंने15 हजार रुपये दे जाओ और सारा काम कर देंगे. अन्यथा कब तक चक्कर लगाओगे. इसके बाद कुछ लोगों से मैंने संपर्क किया उन्होंने मुझे मार्गदर्शन दिया. जिसके बाद मैंने एंटी करप्शन झांसी में इनकी कम्प्लेंट की और आज तय समय तय दिनांक में इन्होंने मेरे से 10 हजार रुपये लिए.
इसे भी पढ़ें- गोरखपुर में घूस लेते दारोगा गिरफ्तार, मुकदमे में FR लागने के लिए ले रहा था रिश्वत
15 सितम्बर को प्रशांत सक्सेना ने हमारे एंटी करप्शन झांसी में आकर शिकायत की थी. कि मेरी माता यहां पूर्व माध्यमिक विद्यालय मादौन में टीचर है और इनका वर्षिक वेतन का प्रकरण था. रमाकांत गुप्ता जो बीएसए आफिस ललितपुर में है. इनके द्वारा 15 हजार रुपए की मांग की जा रही थी. इन्होंने कहा कि 15 हजार ज्यादा है तो बातचीत के बाद इनका 10 हजार रुपये में रिश्वत लेने का मामला तय हुआ और इसके बाद इन्होंने हमारी इकाई में आकर शिकायत की.
-सुरेंद्र सिंह, इंस्पेक्टर, एंटी करप्शन, झांसी