ललितपुर: उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में 4 दिन पहले स्वास्थ्य विभाग के ड्राइवर ने मंत्री और कुछ दबंगों पर गंभीर आरोप लगाते हुए आत्महत्या कर ली थी. अब यह मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इसको लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने ललितपुर पहुंचकर मृतक के परिजनों से मुलाकात की. साथ ही अजय कुमार लल्लू ने मामले की सीबीआई जांच की भी मांग की.
गौरतलब है कि सदर कोतवाली अंतर्गत मोहल्ला आजादपुरा निवासी राजकुमार दुबे ने बीते सोमवार को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. राजकुमार दुबे स्वास्थ्य विभाग में ड्राइवर के पद पर तैनात थे. घटना के एक दिन बाद मृतक का एक वीडियो वायरल हुआ था. इसमें मृतक राजकुमार दुबे ने मंत्री मनोहर लाल पंथ और कुछ दबंगों के चलते आत्महत्या की बात कही थी. पूरे मामले को लेकर डीएम ने मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिये थे.
मृतक के परिजनों से मिलने के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि पूरे मामले को सदन में उठाया जाएगा. साथ ही सरकार से मामले में सीबीआई जांच की मांग करते हैं.
अजय कुमार लल्लू ने कहा कि यह घटना बेहद दु:खद है. राजकुमार दुबे निर्दोष थे. उन्हें झूठे आरोपों में फंसाकर जेल भेजा गया था. सामाजिक पतन के साथ-साथ उनके उपर मानसिक दबाव था, जहां बाद में उन्हें कोर्ट ने बरी भी कर दिया था.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि जो लोग दोषी थे, उन्हीं के चलते ऐसी स्थिति पैदा हो गई कि निर्दोष लोगों को जेल जाना पड़ा था. उनके खिलाफ कांग्रेस पार्टी कार्रवाई की मांग कर रही है.
अजय कुमार लल्लू ने बताया कि राजकुमार दुबे को झूठे आरोपों में फंसाया गया था. उन्हें 20 लाख की क्षति हुई थी, जिससे वे भारी कर्ज में थे. वे जब से जेल गए थे. तब से मानसिक प्रताड़ित महसूस कर रहे थे. आर्थिक रूप से उन्हें काफी क्षति पहुंची थी. हमारी संवेदनाएं पीड़ित परिवार के साथ है. कांग्रेस पार्टी इनकी लड़ाई सड़क से लेकर सदन तक लड़ेगी और इस मुद्दे को पूरी मजबूती से उठाया जाएगा.