ETV Bharat / state

ललितपुर: मास्क और हेलमेट नहीं लगाने पर 500 बाइक सवारों का चालान

author img

By

Published : Jun 20, 2020, 11:02 PM IST

उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में पुलिस ने कोरोना को लेकर लापरवाही कर रहे लोगों के खिलाफ सख्त रुख अख्तियार किया है. शनिवार को पुलिस ने चेंकिंग के दौरान कार्रवाई करते हुए 500 दो पहिया वाहनों का चालान काटा.

500 लोगों के खिलाफ कार्रवाई.
500 लोगों के खिलाफ कार्रवाई.

ललितपुर: वैश्विक महामारी में जहां एक ओर मरीजों की संख्या भारत में लगातार बढ़ती जा रही है. वहीं लोग इसके प्रति लापरवाह भी होते जा रहे हैं, जिसको लेकर सीईओ सिटी, कोतवाली पुलिस व यातायात पुलिस ने अब सख्त रवैया अपना लिया है. जिला मुख्यालय के घंटाघर चौराहे पर बिना मास्क और हेलमेट के दो पहिया वाहन चलाने वाले करीब 500 लोगों का चालान किया गया, जिसमें लगभग डेढ़ लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया.

ललितपुर जिला मुख्यालय के घंटाघर चौराहे पर शनिवार को पुलिस अधीक्षक मिर्जा मंजर बेग के निर्देशन में सीओ सिटी व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने यातायात पुलिस के साथ बिना मास्क और हेलमेट के दो पहिया वाहन चलाने वालों पर सख्त रूप अख्तियार किया. इस दौरान लगभग 500 लोगों के चालान कर करीब डेढ़ लाख रुपये जुर्माना वसूला गया. शनिवार दोपहर से ही सीओ सिटी व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने पुलिस बल व यातायात पुलिस कर्मियों के साथ घंटाघर चौराहे पर चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान दो पहिया वाहन चलाने में लापरवाही बरतने व कोरोना नियमों का उल्लंघन करने वालों का चालान काटा गया. इस दौरान बिना मास्क और हेलमेट दो पहिया वाहन चलाने वालों को भी पकड़ा गया और उनका चालान कर करीब डेढ़ लाख रुपये जुर्माना वसूला गया.

पुलिस की कार्रवाई से बाजार में हड़कंप मच गया. वहीं बाजार में आए लोगों को शारीरिक दूरी का ख्याल रखने और मुंह पर मास्क लगाने की हिदायत दी गई. इस दौरान सीईओ सिटी, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक, सदर चौकी इंचार्ज व यातायात पुलिस प्रभारी समेत भारी पुलिस बल तैनात रहा. वहीं सीईओ सिटी केशव नाथ ने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में मास्क न लगाने व यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ घंटाघर चौराहे पर चेकिंग अभियान चलाया गया.

ललितपुर: वैश्विक महामारी में जहां एक ओर मरीजों की संख्या भारत में लगातार बढ़ती जा रही है. वहीं लोग इसके प्रति लापरवाह भी होते जा रहे हैं, जिसको लेकर सीईओ सिटी, कोतवाली पुलिस व यातायात पुलिस ने अब सख्त रवैया अपना लिया है. जिला मुख्यालय के घंटाघर चौराहे पर बिना मास्क और हेलमेट के दो पहिया वाहन चलाने वाले करीब 500 लोगों का चालान किया गया, जिसमें लगभग डेढ़ लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया.

ललितपुर जिला मुख्यालय के घंटाघर चौराहे पर शनिवार को पुलिस अधीक्षक मिर्जा मंजर बेग के निर्देशन में सीओ सिटी व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने यातायात पुलिस के साथ बिना मास्क और हेलमेट के दो पहिया वाहन चलाने वालों पर सख्त रूप अख्तियार किया. इस दौरान लगभग 500 लोगों के चालान कर करीब डेढ़ लाख रुपये जुर्माना वसूला गया. शनिवार दोपहर से ही सीओ सिटी व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने पुलिस बल व यातायात पुलिस कर्मियों के साथ घंटाघर चौराहे पर चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान दो पहिया वाहन चलाने में लापरवाही बरतने व कोरोना नियमों का उल्लंघन करने वालों का चालान काटा गया. इस दौरान बिना मास्क और हेलमेट दो पहिया वाहन चलाने वालों को भी पकड़ा गया और उनका चालान कर करीब डेढ़ लाख रुपये जुर्माना वसूला गया.

पुलिस की कार्रवाई से बाजार में हड़कंप मच गया. वहीं बाजार में आए लोगों को शारीरिक दूरी का ख्याल रखने और मुंह पर मास्क लगाने की हिदायत दी गई. इस दौरान सीईओ सिटी, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक, सदर चौकी इंचार्ज व यातायात पुलिस प्रभारी समेत भारी पुलिस बल तैनात रहा. वहीं सीईओ सिटी केशव नाथ ने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में मास्क न लगाने व यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ घंटाघर चौराहे पर चेकिंग अभियान चलाया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.