ललितपुर: जिले में न्यायालय परिसर के बाहर उस समय हड़कंप मच गया जब एक अज्ञात व्यक्ति ने जहर खा लिया. वहीं न्यायालय परिसर में सुरक्षा ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों ने जब युवक की हालत को बिगड़ते देखा तो तत्काल एम्बुलेंस को बुलाया और उसे जिला अस्पताल में इलाज के लिए भेजा. लेकिन युवक ने किन कारणों से जहर खाया है यह अभी रहस्यमय बना हुआ है.
पढ़ें- ललितपुर: दो पक्षों के विवाद में हुई हत्या में 2 और इनामी आरोपी गिरफ्तार
ये है पूरा मामला
- ललितपुर के न्यायालय परिसर के बाहर अज्ञात व्यक्ति ने जहर खा लिया.
- परिसर में मौजूद सुरक्षा पुलिसकर्मियों ने व्यक्ति की हालत बिगड़ते देखा तो तत्काल अस्पताल भेजा.
- पुलिस अज्ञात व्यक्ति की पहचान करने और किन कारणों के चलते युवक ने जहर खाया इसकी जांच में जुट गई है.
सुरक्षाकर्मी का कहना है कि जब मैं न्यायालय परिसर में सुरक्षा ड्यूटी पर था, तब देखा यह व्यक्ति गिर रहा है.सुरक्षाकर्मी ने कहा कि युवक की हालत खराब देखते हुए उसके पास गया. इसके बाद डायल-100 पर कॉल किया और एम्बुलेंस को बुलाया, जिसके बाद युवक को अस्पताल ले आया. यहां युवक ने खुद बताया कि उसने जहर खाया.