ललितपुर: कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है. हाल ही में सदर कोतवाली के मोहल्ला लकडयापुरा निवासी एक युवक चीन से लौटा है, जिसे स्वास्थ्य परीक्षण के लिए जिला अस्पताल के प्राइवेट आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है. फिलहाल डॉक्टरों द्वारा अभी युवक में किसी भी प्रकार से कोरोना वायरस की पुष्टि नहीं की गई है.
युवक चीन में नौकरी करता है. बीती 22 जनवरी को वह चीन से जबलपुर अपनी ससुराल पहुंचा. वहां से वह सोमवार को अपने घर ललितपुर आ गया. महत्वपूर्ण बात यह है कि चीन के जिस इलाके में कोरोना वायरस का प्रकोप है, युवक उस स्थान से 700 किलोमीटर दूर नौकरी करता है.
ललितपुर आने के बाद सोमवार को वह अपना रुटीन चेकअप कराने के लिए जिला अस्पताल पहुंचा. यहां मौजूद चिकित्साधिकारी ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर लिया. यहां युवक का चिकित्सकीय परीक्षण चल रहा है.
वहीं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रताप सिंह ने बताया कि जिस समय चीन से युवक आया है, उस समय कोई केस वहां ऐसा नहीं था. इसके बावजूद CMS को लिख दिया है कि फिजिशियन को उसको चेक कराएं और जब एग्जामिनेशन हो जाएगा, उसके बाद ही डिसाइड करेंगे कि क्या करना है, लेकिन अभी वह स्वस्थ है.
ये भी पढ़ें: ललितपुरः बिजली विभाग के वर्कशॉप निर्माण में राख का प्रयोग, लोगों को आ रही दिक्कत