ललितपुरः पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में भव्य तरीके से 71वें गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया. राज्य मंत्री मनोहर लाल पंथ के साथ सदर विधायक रामरतन कुशवाहा, जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक समेत जिले के तमाम आलाधिकारी मौजूद रहे. कार्यक्रम में शहर के स्कूली बच्चों ने सास्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी.
गणतंत्र के परेड में एनसीसी के कैडेट रहे शामिल
समारोह में सबसे पहले राज्यमंत्री को राइफल से गोली दाग कर सलामी दी गई, जिसके बाद राज्यमंत्री ने ध्वजारोहण किया. परेड में यूपी पुलिस, मोटर साइकिल एस्कोर्ट, मोबाइल शक्ति टीम, पुलिस रेडियो शाखा, डायल 112, अग्नि शमन सेवा, ब्रज वाहन और एनसीसी ने हिस्सा लिया.
यह भी पढ़ेंः-71वां गणतंत्र दिवस : राजपथ पर देश ने देखी सैन्य ताकत संग संस्कृति की झांकी
एसपी ने दिलाई संविधान की सपथ
कार्यक्रमे के दौरान पुलिस अधीक्षक ने भारतीय संविधान की शपथ दिलाई और राज्यमंत्री ने वर्तमान सरकार द्वारा जिले में किये गए कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया. मंत्री ने संबोधन में देश की अखंडता, समप्रभुता की शपथ दिलाई. वहीं मत्री द्वारा परेड में शामिल सिपाहियों को प्रशस्ति पत्र भी दिया गया.