ललितपुर: जिले में गोवंश को बचाने के चक्कर में पुलिस की गाड़ी असंतुलित होकर पुलिया से टकरा गई. इस गाड़ी में सवार दारोगा समेत 4 पुलिसकर्मी और 3 मुल्जिम घायल हो गए. घटना सदर कोतवाली अंतर्गत ग्राम मिर्चवारा की है. प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना महरौनी पुलिस एक मामले में महिला समेत 3 मुल्जिमों को लेकर जिला कारागार आ रहे थे.
अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरायी गाड़ी
थाना महरौनी के एक मामले में महिला समेत 3 मुल्जिम न्यायालय में हाजिर हुए थे और उनके खिलाफ वारंट जारी किया गया था. इनको ललितपुर जिला कारागार में दाखिल कराने के लिए थाना महरौनी में तैनात दारोगा राजेंद्र कुमार, कॉन्स्टेबल नसीफ, महिला कॉन्स्टेबल विद्या और होमगार्ड सुरेश आ रहे थे. तभी ग्राम मिर्चवारा में अचानक बीच रास्ते गोवंश आ गया और उसको बचाने के प्रयास में असंतुलित होकर पुलिस की गाड़ी पुलिया से टकरा गई.
एक पुलिसकर्मी के सीने में आई है चोट
इस हादसे में पुलिसकर्मियों को गंभीर चोट आ गई और मुल्जिम भी चोटिल हो गए. घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं कांस्टेबल नसीफ के सीने में गंभीर चोट आने की वजह से प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर कर दिया गया. घटना की सूचना पाते ही पुलिस अधिकारी अस्पताल पहुंच गए. SP के निर्देश पर तत्काल घायल पुलिसकर्मी को झांसी मेडिकल कॉलेज भेजने की व्यवस्था कराई गयी.