ललितपुर: उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में दलित परिवार के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. मामला सदर कोतवाली अंतर्गत ग्राम रोंडा का है, जहां पर दबंगों ने बुजुर्ग व्यक्ति और उसके पुत्र के साथ गाली गलौच करते हुए मारपीट की है. वहीं दबंगों पर जबरदस्ती पेशाब पिलाने की कोशिश का आरोप भी लगाया है. इस मामले में दबंगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिये टीमें गठित कर दी गई हैं.
बता दें कि सदर कोतवाली अंतर्गत ग्राम रोंडा में एक दलित परिवार के साथ दबंगों ने गाली-गलौच करते हुए कुल्हाड़ी व लाठी डंडे से मारपीट की. दलित परिवार ने दबंगों पर जबरदस्ती पेशाब पिलाने की कोशिश का आरोप लगाया है. इसकी शिकायत करने के लिये पूरा परिवार सदर कोतवाली पहुंचा, जहां पर कोतवाली पुलिस ने दबंगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिये पुलिस टीम जुटी हुई है.
दलित महिला ने आरोप लगाते हुए बताया कि सोनू यादव ने पहले उनके पति को कुल्हाड़ी मारी. इसके बाद ससुर को कुल्हाड़ी और लाठी से मारापीटा गया और पेशाब पिलाने को मजबूर कर रहे थे. वे बोल रहे थे कि पियो नहीं तो जान से मार देंगे. महिला ने बताया कि पुलिस से शिकायत की तो कोई सुनवाई नहीं हुई. बोले घर जाओ. हम पकड़ेंगे, लेकिन आरोपियों को पकड़ा नहीं गया.
पुलिस अधीक्षक मिर्जा मंजर बेग ने बताया कि मामला कोतवाली अंतर्गत ग्राम रोंडा का है. यहां पर दबंगों के द्वारा कुछ ग्रामीणों के साथ मारपीट की गई. जैसे ही पुलिस को सूचना मिली, एफआईआर दर्ज की गई. इसमें तत्काल अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है और अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिये टीमें गठित कर दी गई हैं. आरोपियों पर कठोर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी और किसी भी दशा में गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं की जाएगी.