ETV Bharat / state

बेतवा नदी के टापू पर बकरियां चराने गए 5 लोग फंसे, माताटीला बांध के गेट खोलने से जलस्तर बढ़ा - 12 gates of Matatila Dam opened

ललितपुर बेतवा नदी के टापू पर बकरियां चराने गए 5 लोग जल स्तर बढ़ने के कारण फंस गए है. स्थानीय लोग और प्रशासन ने रेस्कयू ऑपरेशन शुरू कर दिया है.

ललितपुर बेतवा नदीललितपुर बेतवा नदी
ललितपुर बेतवा नदी
author img

By

Published : Sep 14, 2022, 11:02 PM IST

ललितपुर: जनपद में हो रही बारिश के बीच माताटीला बांध के 12 गेट खोल कर 50 हजार कियूसेक पानी की निकासी की(12 gates of Matatila Dam opened ) जा रही है. इसके चलते बेतवा नदी उफान(Betwa river water level rises ) पर है. बेतवा नदी का जलस्तर बढ़ने से नदी के टापू पर बकरियां चरा रहे पांच लोग फंस गए हैं और पानी धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है.

ललितपुर बेतवा नदी
ललितपुर बेतवा नदी


ग्राम थानागांव के मजरा प्यासी और रामसागर निवासी अमित सेन पुत्र रामरतन, अमित पुत्र रज्जू लाल, जितेन्द्र पुत्र मुकेश कुशवाहा, अवधेश पुत्र विनोद कुशवाहा, दिनेश पुत्र भगवानदास बुधवार की सुबह बकरियां लेकर नदी किनारे गए हुए थे. इसी दौरान वह बेतवा नदी के बीच बने टापू पर बकरियां लेकर पहुंच गए. नदी का जलस्तर अचानक बढ़ जाने के कारण पांचों लोग टापू पर फंस गए हैं.

ललितपुर बेतवा नदी
ललितपुर बेतवा नदी

यह भी पढ़ें:बेतवा नदी का पानी बढ़ने से खेत की रखवाली कर रहे 2 किसान फंसे, देखें वीडियो


जिलाधिकरी ललितपुर आलोक सिंह के निर्देश पर माताटीला बांध के गेट बंद किये गए है. फंसे लोगों को बचाने के लिए रेस्कयू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. उपजिलाधिकारी मड़ावरा संजय पांडेय ने लोगों को सचेत किया है कि मड़ावरा में हो रही बारिश से जामनी बांध का जलस्तर बढ़ गया है. जिससे जामनी बांध में पानी की आवक अधिक होने के कारण दिनांक आज रात में 11 बजे पर 1995 क्यूसेक पानी छोड़ा जाएगा. इससे छपरट, पड़वा, धवारी, पठाविजयपुरा, मिदरवाहा तथा भैरा ग्राम प्रभावित होंगे एवं कुजानघाट, पुतलीघाट तथा छपरट रपटे पर से पानी होकर जायेगा.

यह भी पढ़ें:अयोध्या में सरयू नदी के किनारे टॉय ट्रेन चलाने की मांग

ललितपुर: जनपद में हो रही बारिश के बीच माताटीला बांध के 12 गेट खोल कर 50 हजार कियूसेक पानी की निकासी की(12 gates of Matatila Dam opened ) जा रही है. इसके चलते बेतवा नदी उफान(Betwa river water level rises ) पर है. बेतवा नदी का जलस्तर बढ़ने से नदी के टापू पर बकरियां चरा रहे पांच लोग फंस गए हैं और पानी धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है.

ललितपुर बेतवा नदी
ललितपुर बेतवा नदी


ग्राम थानागांव के मजरा प्यासी और रामसागर निवासी अमित सेन पुत्र रामरतन, अमित पुत्र रज्जू लाल, जितेन्द्र पुत्र मुकेश कुशवाहा, अवधेश पुत्र विनोद कुशवाहा, दिनेश पुत्र भगवानदास बुधवार की सुबह बकरियां लेकर नदी किनारे गए हुए थे. इसी दौरान वह बेतवा नदी के बीच बने टापू पर बकरियां लेकर पहुंच गए. नदी का जलस्तर अचानक बढ़ जाने के कारण पांचों लोग टापू पर फंस गए हैं.

ललितपुर बेतवा नदी
ललितपुर बेतवा नदी

यह भी पढ़ें:बेतवा नदी का पानी बढ़ने से खेत की रखवाली कर रहे 2 किसान फंसे, देखें वीडियो


जिलाधिकरी ललितपुर आलोक सिंह के निर्देश पर माताटीला बांध के गेट बंद किये गए है. फंसे लोगों को बचाने के लिए रेस्कयू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. उपजिलाधिकारी मड़ावरा संजय पांडेय ने लोगों को सचेत किया है कि मड़ावरा में हो रही बारिश से जामनी बांध का जलस्तर बढ़ गया है. जिससे जामनी बांध में पानी की आवक अधिक होने के कारण दिनांक आज रात में 11 बजे पर 1995 क्यूसेक पानी छोड़ा जाएगा. इससे छपरट, पड़वा, धवारी, पठाविजयपुरा, मिदरवाहा तथा भैरा ग्राम प्रभावित होंगे एवं कुजानघाट, पुतलीघाट तथा छपरट रपटे पर से पानी होकर जायेगा.

यह भी पढ़ें:अयोध्या में सरयू नदी के किनारे टॉय ट्रेन चलाने की मांग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.