ललितपुर: जिले के सौजना थाना क्षेत्र में शनिवार को दो सगे भाइयों को सांप ने काट लिया. जिससे दोनो की मौत हो गई. बच्चों की मौत से परिवार में कोहराम मचा गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों बच्चों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
महरौनी तहसील अंतर्गत ग्राम सौजना निवासी राजपाल रजक दो साल से अपने परिवार के साथ गांव के बाहर खेत में बने मकान में रहता था. हर रोज की तरह शुक्रवार की रात भी राजपाल अपने दोनों बेटे बलवीर(9) और दीपक(8) के साथ आंगन में सो रहा था. इसी दौरान रात के 3 बजे अचानक से कही से सांप आ गया और उसने दोनों बच्चों को काट लिया. सांप के काटने से दोनों बच्चे अचेत हो गए.
परिजन आनन-फानन में दोनों बच्चों को गांव में बने घर पर लेकर पहुंचे. वहां से पड़ोसियों की मदद से राजपाल दोनों बच्चों को महरौनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां चिकित्सकों ने दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया. वहीं, राजपाल रजक के एक बेटी और दो बेटा है. बेटी लगभग 13 वर्ष की है, जो अपनी दादी के साथ गांव वाले मकान में रहती है. दोनों बच्चों की मौत से पूरे गांव में मातम छाया हुआ है.
यह भी पढ़ें: चारपाई पर सो रही दो सगी बहनों को सांप ने काटा, मौत