ललितपुरः जिले के ग्राम सेमरा भावनगर के एक परिवार में दीपावली पर्व के दिन खुशियों की जगह मातम छा गया. फूड पॉइजनिंग के चलते उल्टी दस्त होने से एक ही परिवार के 15 सदस्यों की हालत गंभीर हो गई. इन्हें इलाज के लिए आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं परिवार के एक सदस्य की जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई.
मिलावटी सरसों तेल से फूड पॉइजनिंग
जानकारी के अनुसार दीपावली पर्व पर रविवार की रात्रि एक परिवार की महिलाओं समेत दर्जन भर लोग फूड पॉइजनिंग होने पर उल्टी-दस्त के चलते गंभीर रूप से बीमार हो गए. बताया जाता है कि मिलावटी सरसों तेल के खाने से यह लोग बीमार हुए हैं.
खाद्य विभाग ने लिया तेल का सैंपल
वहीं खाद्य विभाग ने पीड़ित परिवार में उपयोग हो रहे सरसों के तेल का सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया है. परिवार की पीड़ित महिला ने बताया कि जब से सरसों का तेल खरीदा है और खाना पकाकर खा रहे हैं. तभी से हम लोग बीमार हो रहे हैं.
पढे़ं- ललितपुरः जिला महिला अस्पताल में नवजात की मौत, स्टाफ पर लापरवाही का आरोप
सेमरा भावनगर में फूल सिंह का परिवार है और उनके परिवार के 15 सदस्य हैं. सरसों के तेल में कभी-कभी कुछ बीजों की मिलावट हो जाती है. इसकी वजह से फूड पॉइजनिंग की बीमारी होने की संभावना होती है. अभी 11 मरीज जिला अस्पताल में भर्ती हैं. और 1 मरीज की डेथ 2 दिन पहले हो गई थी. तेल का नमूना लेकर जांच के लिए भेज दिया गया है.
-डॉ. प्रताप सिंह, सीएमओ