ललितपुर: जिले में रविवार को 11 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया. वहीं 4 मृतक समेत कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 366 पहुंच गई है. सभी कोरोना संक्रमित मरीजों को इलाज के लिए एल-1 हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है.
जिला प्रशासन ने रविवार को सामने आए नए कोरोना मरीजों के परिजनों को क्वारंटाइन कर मोहल्लों की सील कर दिया है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रताप सिंह ने बताया कि जिले में रविवार को पाए गए 11 नये कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. यह सभी अलग-अलग मोहल्लों के निवासी है. कोरोना पॉजिटिव निकले मरीजों के संपर्क में आए हुए अन्य लोगों को चिन्हित भी किया जा रहा है.