ललितपुर: जिले में एक तेज रफ्तार एक्सयूवी कार अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें कार सवार एक महिला की मौत हो गई. वहीं 3 लोग गंभीर घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना कस्बा जखौरा में स्थित पेट्रोल पंप के पास की है. बताया गया है कि कार सवार अपने ग्राम मैनवारा की ओर आ रहे थे. तभी रास्ते मे कार अनियंत्रित होकर पलट गई.
- जिले के ग्राम बिजरौठा से मैनवारा ग्राम की ओर एक तेज रफ्तार एक्सयूवी कार जा रही थी.
- कस्बा जखौरा में स्थित पेट्रोल पंप के नजदीक कार अनियंत्रित होकर पलट गई.
- कार में सवार 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
- सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जखौरा में भर्ती कराया गया.
- घायलों की हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल ललितपुर रेफर कर दिया गया.
- इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गई और अन्य 3 घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.
कार सवार सभी बिजरौठा ग्राम से मैनवारा के लिए आ रहे थे. तभी अचानक जखौरा पेट्रोल पंप के नजदीक कार पलट गई, जिसमें सभी लोग घायल हो गए. सभी जखौरा चिकित्सालय में ले जाया गया, जहां से सभी को रेफर कर दिया.
- अवधेश सिंह, ग्राम प्रधान