लखीमपुर खीरी: जिले में चुनाव के एक दिन पहले एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वारदात निघासन कोतवाल कोतवाली इलाके के केदारी पुरवा गांव में हुई. मंगलवार दोपहर बाद एक युवक को पहले गोली मारी गई फिर धारदार हथियार से काटकर नृशंस हत्या कर दी गई. हत्या की घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है. इंस्पेक्टर निघासन ने बताया कि मुख्य आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है. हत्या चुनावी रंजिश में नहीं, बल्कि पुरानी रंजिश में हुई है.
पढुआ चौकी इलाके के पठानन पुरवा निवासी मासूम (40) मंगलवार को केदारी पुरवा गांव में बहन के घर आया था. बताया जाता है कि केदारी पुरवा गांव निवासी मुस्ताक से मासूम का कुछ विवाद हो गया. विवाद के बाद विपक्षियों ने अपने घर के बाहर ही मासूम पर धारदार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया. मृतक के शरीर पर गोली के भी निशान मिले हैं. हत्या की सूचना के बाद मासूम के परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी.
परिजन केदारी पुरवा के ही कुछ लोगों पर हत्या करने का आरोप लगा रहे थे. कोतवाल चंद्रभान यादव ने बताया कि मृतक शातिर अपराधी था. उसपर चोरी और लूट के कई मुकदमे दर्ज हैं. घटना की छानबीन की जा रही है. तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. घटना को अंजाम देने वालों के खिलाफ शख्त कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें: 8 साल बाद हत्यारे भाई को उम्रकैद की सजा, संपत्ति विवाद में चाकू घोंपकर मार डाला था
इंस्पेक्टर निघासन ने बताया कि मुख्य आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. हत्या के पीछे पुरानी रंजिश बताई जा रही है. मुख्य आरोपी का ट्रैक्टर अभी कुछ दिन पहले मृतक ने चुराया था जिसकी एफआईआर भी दर्ज थी. इसी मामले को लेकर इन दोनों में विवाद हुआ उसके बाद वारदात हुई. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पूरे मामले की जांच और तफ्तीश की जा रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप