लखीमपुर खीरी: जिले की धौरहरा कोतवाली में हुए मर्डर का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने मृतक के भाई को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक हत्या अवैध संबंधों के चलते हुई थी.
बीती 23 जुलाई को धौरहरा कोतवाली इलाके में एक युवक की मौत का मामला सामने आया था. इस मामले में युवक के भाई ने हत्या को आत्महत्या बताया था. जानकारी मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस के मुतबिक मामला अवैध संबंध का बताया जा रहा है. इसी के चलते आरोपी ने अपने सगे भाई की गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद हत्या को आत्महत्या दिखाने के लिए एक सुसाइट नोट भी लिखवाया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या और सबूत मिटाने जैसे गंभीर मामले दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.