ETV Bharat / state

जंगली हाथियों के झुंड ने बुजुर्ग किसान को पटककर मार डाला - wild elephant herd killed old farmer

यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में जंगली हाथियों के झुंड ने एक बुजुर्ग को पटककर मार डाला है. मौके पर वन विभाग की टीम पहुंची है. डीएफओ का कहना है मामले की जांच की जा रही है.

etv bharat
बुजुर्ग किसान को पटककर मार डाला
author img

By

Published : Nov 27, 2022, 6:39 PM IST

लखीमपुर खीरी: जिले में जंगली हाथियों के झुंड ने एक बुजुर्ग को पटक कर मार डाला. घटना दक्षिण खीरी वन प्रभाग के मोहम्मदी कोतवाली क्षेत्र के शिवपुरी गांव की है. वन विभाग की टीम घटना के बाद मौके पर पहुंची है. हालांकि अभी यह तय नहीं हो पाया है कि जंगल के बाहर यह हादसा हुआ है या जंगल में. डीएफओ दक्षिणपुरी वन प्रभाग संजय बिस्वाल का कहना है कि हम मामले की जांच कर रहे हैं, घटना दुखद है. लोगों को हाथियों से दूर रहने के लिए सचेत किया जा रहा है. हमारी टीम जांच कर रही है कि हादसा कैसे हुआ.


शिवपुरी गांव के लोगों का कहना है कि 65 वर्षीय रामभरोसे महेशपुर रेंज के जंगलों के किनारे अपने खेतों की रखवाली को गए हुए थे. तभी जंगली हाथियों का एक झुण्ड वहां पहुंच गया और रामभरोसे को उठाकर पटक दिया, जिससे रामभरोसे की मौत हो गई. हादसे की खबर गांव वालों तक पहुंची, तो गांव में कोहराम मच गया. रामभरोसे के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. ग्रामीणों में भी वन विभाग के खिलाफ गुस्सा है. उनका कहना है एक जंगली हाथियों का झुंड पिछले कई दिनों से इस इलाके में तबाही मचा रहा था. हाथियों के झुंड ने किसानों की फसलें उजाड़ दी है. शिकायत पर वन विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा था. अब यह हादसा हो गया है जिसमें रामभरोसे की मौत हो गई है.


डीएफओ दक्षिणखीरी वन प्रभाग संजय बिस्वाल का कहना है कि हम हादसे की जांच कर रहे हैं. घटना दुखद है परिजनों के प्रति पूरी संवेदना है. उन्होंने कहा कि इलाके में लोग हाथियों से दूर रहें . हाथियों का झुंड आने पर वन विभाग की टीम को तुरंत बता दें. पीड़ित परिवार को सरकार से अनुमन्य मुआवजा दिलवाने की कार्रवाई भी की जाएगी. हाथियों को जंगल में खदेड़ने की व्यवस्था भी कराई जा रही है. हमारी टीम में जंगल में तैनात कर दी गई हैं.

यह भी पढ़ें:जंगली हाथियों का झुंड देख दहशत में आए ग्रामीण

लखीमपुर खीरी: जिले में जंगली हाथियों के झुंड ने एक बुजुर्ग को पटक कर मार डाला. घटना दक्षिण खीरी वन प्रभाग के मोहम्मदी कोतवाली क्षेत्र के शिवपुरी गांव की है. वन विभाग की टीम घटना के बाद मौके पर पहुंची है. हालांकि अभी यह तय नहीं हो पाया है कि जंगल के बाहर यह हादसा हुआ है या जंगल में. डीएफओ दक्षिणपुरी वन प्रभाग संजय बिस्वाल का कहना है कि हम मामले की जांच कर रहे हैं, घटना दुखद है. लोगों को हाथियों से दूर रहने के लिए सचेत किया जा रहा है. हमारी टीम जांच कर रही है कि हादसा कैसे हुआ.


शिवपुरी गांव के लोगों का कहना है कि 65 वर्षीय रामभरोसे महेशपुर रेंज के जंगलों के किनारे अपने खेतों की रखवाली को गए हुए थे. तभी जंगली हाथियों का एक झुण्ड वहां पहुंच गया और रामभरोसे को उठाकर पटक दिया, जिससे रामभरोसे की मौत हो गई. हादसे की खबर गांव वालों तक पहुंची, तो गांव में कोहराम मच गया. रामभरोसे के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. ग्रामीणों में भी वन विभाग के खिलाफ गुस्सा है. उनका कहना है एक जंगली हाथियों का झुंड पिछले कई दिनों से इस इलाके में तबाही मचा रहा था. हाथियों के झुंड ने किसानों की फसलें उजाड़ दी है. शिकायत पर वन विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा था. अब यह हादसा हो गया है जिसमें रामभरोसे की मौत हो गई है.


डीएफओ दक्षिणखीरी वन प्रभाग संजय बिस्वाल का कहना है कि हम हादसे की जांच कर रहे हैं. घटना दुखद है परिजनों के प्रति पूरी संवेदना है. उन्होंने कहा कि इलाके में लोग हाथियों से दूर रहें . हाथियों का झुंड आने पर वन विभाग की टीम को तुरंत बता दें. पीड़ित परिवार को सरकार से अनुमन्य मुआवजा दिलवाने की कार्रवाई भी की जाएगी. हाथियों को जंगल में खदेड़ने की व्यवस्था भी कराई जा रही है. हमारी टीम में जंगल में तैनात कर दी गई हैं.

यह भी पढ़ें:जंगली हाथियों का झुंड देख दहशत में आए ग्रामीण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.