लखीमपुर खीरी: जिले में एक पत्नी अपने पति से मामूली अनबन के बाद अपने मायके चली गई. पति ने कई बार वापस आने को कहा पर जब वह घर नहीं लौटी तो गुस्से में पति ने खुदकुशी कर ली. पति की मौत के बाद गमगीन पत्नी ने भी घर के छप्पर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजनों ने दोनों का अंतिम संस्कार कर दिया है. इंस्पेक्टर निघासन डीके सिंह का कहना है कि पुलिस को कोई जानकारी नहीं दी गई है.
पूरा मामला निघासन कोतवाली के लोनियनपुरवा गांव का है. मृतक रामजी के भाई सतीश ने बताया कि रामजी की शादी चार साल पहले सुरजीपुरवा की कविता के साथ हुई थी. शादी के बाद पति-पत्नी में छोटी-छोटी बातों को लेकर अनबन होने लगी.
महीना भर पहले घरेलू झगड़े के बाद गुस्साई कविता अपने मायके सुरजीपुरवा चली गई. तब से वो वापस लोनियनपुरवा नहीं आ रही थी. रामजी ने कई बार कोशिश भी की पर पत्नी जिद पर अड़ी थी. इससे गुस्साए रामजी ने हफ्ते भर पहले घर के छप्पर की मुंडेर से लटककर आत्महत्या कर ली थी.
पति की मौत की जानकारी होते ही कविता अपनी मां के साथ ससुराल चली आई. कविता की मां रामगुनी ने बताया कि रामजी की मौत के बाद कविता ने खाना-पीना छोड़ दिया था और अकेली रहने लगी थी. कविता ने रात के वक्त उठकर छप्पर में ही फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. इंस्पेक्टर निघासन डीके सिंह ने बताया कि इस बारे में पुलिस को कोई जानकारी नहीं दी गई है.