ETV Bharat / state

लखीमपुर खीरी: बैंड बाजे के साथ पोलिंग पार्टी का किया गया स्वागत - up news

जिले के एक गांव में पोलिंग पार्टी का गांव वालों ने अनोखे अंदाज में स्वागत किया. धौरहरा लोकसभा क्षेत्र में सोमवार को मतदान होना है. रविवार पोलिंग पार्टी गांव में पहुंची तो लोगों ने बैंड बाजा बजाकर और तिलक और माला पहनाकर पोलिंग पार्टी का स्वागत किया.

पोलिंग पार्टी का किया गया बैंड बाजे से स्वागत
author img

By

Published : May 5, 2019, 11:55 PM IST

लखीमपुर खीरीः जिले के धौरहरा लोकसभा में छह मई को मतदान होना है. इसको लेकर प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली. सभी पोलिंग पार्टियों को रविवार को रवाना कर दिया गया. शाम को मोहम्मदी तहसील के रविंद्र नगर गांव में जब पोलिंग पार्टी के सदस्य बस से पहुंचे तो गांव वालों ने उनका स्वागत बैंड बाजे के साथ किया.

पोलिंग पार्टी का किया गया बैंड बाजे से स्वागत


दरअसल रविंद्र नगर गांव में बंगाल से आकर बंगाली लोग बसे हैं. ये गांव अपनी व्यवस्थाओं के लिए जिले के टॉप गांव में आता है. गांव के लोगों ने लोकतंत्र के पर्व को और महान बनाने के लिए गांव की तरफ से पीठासीन अधिकारी समेत तमाम लोगों का टीका लगाकर और फूल वर्षा कर स्वागत किया.


इसलिए मशहूर है यह गांव

  • रविंद्र नगर गांव इसलिए भी मशहूर है कि इस गांव में आपको एक भी खुली नाली देखने को नहीं मिलेगी.
  • गांव में हर घर में शौचालय है. पानी के निकास की इतनी अच्छी व्यवस्था है कि कहीं भी आपको पूरे गांव में नाली नहीं दिखाई पड़ेगी.
  • गांव वाले अपने बचे हुए पानी को अपने किचन गार्डन में यूज करते हैं.
  • गांव में स्वच्छता का आलम यह है कहीं भी आपको पूरा खुले में पड़ा नहीं दिखाई पड़ेगा.
  • प्राइमरी स्कूल हो या गांव का कोई भी घर सब बेहतरीन ढंग से सुसज्जित रहते हैं.
  • बंगाली महिलाएं अपने घरों की दीवारों पर बेहतरीन चित्रकारी करती है.
  • गांव में हर 90 डिग्री पर चौड़ी चौड़ी सड़के बनी है. जिनके किनारे ट्री गार्ड में पौधे लगे हैं.
  • मोहम्मदी तहसील का रविंद्र नगर गांव बंगाली कॉलोनी के नाम से भी जाना जाता है लेकिन इसकी पहचान एक आदर्श के गांव के रूप में ज्यादा है.

लखीमपुर खीरीः जिले के धौरहरा लोकसभा में छह मई को मतदान होना है. इसको लेकर प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली. सभी पोलिंग पार्टियों को रविवार को रवाना कर दिया गया. शाम को मोहम्मदी तहसील के रविंद्र नगर गांव में जब पोलिंग पार्टी के सदस्य बस से पहुंचे तो गांव वालों ने उनका स्वागत बैंड बाजे के साथ किया.

पोलिंग पार्टी का किया गया बैंड बाजे से स्वागत


दरअसल रविंद्र नगर गांव में बंगाल से आकर बंगाली लोग बसे हैं. ये गांव अपनी व्यवस्थाओं के लिए जिले के टॉप गांव में आता है. गांव के लोगों ने लोकतंत्र के पर्व को और महान बनाने के लिए गांव की तरफ से पीठासीन अधिकारी समेत तमाम लोगों का टीका लगाकर और फूल वर्षा कर स्वागत किया.


इसलिए मशहूर है यह गांव

  • रविंद्र नगर गांव इसलिए भी मशहूर है कि इस गांव में आपको एक भी खुली नाली देखने को नहीं मिलेगी.
  • गांव में हर घर में शौचालय है. पानी के निकास की इतनी अच्छी व्यवस्था है कि कहीं भी आपको पूरे गांव में नाली नहीं दिखाई पड़ेगी.
  • गांव वाले अपने बचे हुए पानी को अपने किचन गार्डन में यूज करते हैं.
  • गांव में स्वच्छता का आलम यह है कहीं भी आपको पूरा खुले में पड़ा नहीं दिखाई पड़ेगा.
  • प्राइमरी स्कूल हो या गांव का कोई भी घर सब बेहतरीन ढंग से सुसज्जित रहते हैं.
  • बंगाली महिलाएं अपने घरों की दीवारों पर बेहतरीन चित्रकारी करती है.
  • गांव में हर 90 डिग्री पर चौड़ी चौड़ी सड़के बनी है. जिनके किनारे ट्री गार्ड में पौधे लगे हैं.
  • मोहम्मदी तहसील का रविंद्र नगर गांव बंगाली कॉलोनी के नाम से भी जाना जाता है लेकिन इसकी पहचान एक आदर्श के गांव के रूप में ज्यादा है.
Intro:विजुअल इसी स्लग से एफटीपी से गए हैं।
UP_5_MAY_KHERI_PRASHANT_409_PARTY_SWAGAT

लखीमपुर- यूपी के लखीमपुर खीरी जिले एक गाँव में पोलिंग पार्टी का गाँव वालों ने अनोखे अंदाज में स्वागत किया। बैंड बाजे की धुनों पर गाँव वालों ने पोलिंग पार्टी का तिलक लगाकर स्वागत किया। धौरहरा लोकसभा क्षेत्र में सोमवार को मतदान होना है। आज पोलिंग पार्टी गांव में पहुंची तो लोगों ने बैंड बाजा बजाकर और तिलक और माला पहनाकर पोलिंग पार्टी का स्वागत किया।
यूपी के लखीमपुर खीरी जिले के धौरहरा लोकसभा में छह मई को मतदान होना है । इसको लेकर प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली। सभी पोलिंग पार्टियों को रविवार को रवाना कर दिया गया। शाम को मोहम्मदी तहसील के रविंद्र नगर गाँव में जब पोलिंग पार्टी के सदस्य बस से पहुंचे तो गांव वालों ने उनका स्वागत बैंड बाजे के साथ किया। पोलिंग पार्टी के सदस्य भी बैंडबाजा बजते देख छक्के बक्के रह गई।


Body:दरअसल रविंद्र नगर गांव में बंगाल से आ कर बंगाली लोग बसे हैं। ये गाँव अपनी व्यवस्थाओं के लिए जिले के टॉप गाँव मे आता है। इस गाँव में आज शाम जब पोलिंग पार्टी पहुँची तो बस से उतरते ही बैंड बाजे के साथ उनका स्वागत शुरू हो गया। गांव वालों ने पोलिंग पार्टी का को पहले टीका लगाया उसके बाद एक एक कर सभी सदस्यों को माला पहनाया। बैंड की धुनों के बीच रविंद्र नगर गांव के लोगों ने लोकतंत्र के पर्व को और महान बनाने के लिए गांव की तरफ से पीठासीन अधिकारी समेत तमाम लोगों का टीका लगाकर और फूल वर्षा कर स्वागत किया।
दरअसल इस गांव में यह परंपरा है कि पोलिंग पार्टी का गांव वाले स्वागत करते हैं।
गांव की महिला ग्राम प्रधान ने पूरी पोलिंग पार्टी की आवभगत की गांव के बच्चों ने पोलिंग पार्टी के सदस्यों को टीका लगाया और कुछ लोगों ने पोलिंग पार्टी के सदस्यों को माला भी पहनाया।



Conclusion:इसलिए मशहूर है यह गांव
रविंद्र नगर गांव इसलिए भी मशहूर है कि इस गांव में आपको एक भी खुली नाली देखने को नहीं मिलेगी। गांव में हर घर में शौचालय है पानी के निकास की इतनी अच्छी व्यवस्था है कि कहीं भी आपको पूरे गांव में नाली नहीं दिखाई पड़ेगी। गांव वाले अपने बचे हुए पानी को अपने किचन गार्डन में यूज करते हैं। गांव में स्वच्छता का आलम यह है कहीं भी आपको पूरा खुले में पड़ा नहीं दिखाई पड़ेगा प्राइमरी स्कूल हो या गांव का कोई भी घर सब बेहतरीन ढंग से सुसज्जित रहते हैं। बंगाली महिलाएं अपने घरों की दीवारों पर बेहतरीन चित्रकारी करती हैं। गांव में हर 90 डिग्री पर चौड़ी चौड़ी सड़के बनी है। जिनके किनारे ट्री गार्ड में पौधे लगे हैं।
मोहम्मदी तहसील का रविंद्र नगर गांव बंगाली कॉलोनी के नाम से भी जाना जाता है लेकिन इसकी पहचान एक आदर्श के गांव के रूप में ज्यादा है।
------------------
प्रशान्त पाण्डेय
9984152598
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.