लखीमपुर खीरी: जनपद में दुर्लभ जंतु फिशिंग कैट को देखे जाने से हड़कंप मच गया. थाना क्षेत्र भीरा में बलदेव पुरवा के कांति सिंह की बाग में एक सांड़ मरा हुआ पड़ा था और एक जंगली जीव उसको खा रहा था. इससे ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. लोगों ने बाघ का बच्चा बताकर इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
वीडियो वायरल होने के बाद दुधवा नेशनल पार्क के फील्ड डायरेक्टर संजय कुमार ने स्पष्ट किया कि यह बाघ के बच्चे का वीडियो नहीं बल्कि दुर्लभ प्रजाति के जीव फिशिंग कैट का है.
ये भी पढ़ें: लखीमपुर खीरी: भादों में भी रूठे बादल, किसान हुए बेहाल
थाना भीरा इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक बाघ के बच्चे का मांस खाते हुए वीडियो वायरल हुआ. जानकारी पर दुधवा नेशनल पार्क के फील्ड डायरेक्टर संजय कुमार ने बताया कि वीडियो में फिशिंग कैट का बच्चा है, जो कि जल स्रोतों के आसपास पाया जाता है. दुधवा नेशनल पार्क के निकट होने के कारण यह भटक कर वहां पहुंच गया है, हालांकि वन विभाग की टीम निगरानी कर रही है.