लखीमपुर खीरी: जिले के ईसानगर ब्लॉक में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से कथित वसूली का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में एक शख्स आंगनबाड़ी वर्कर्स से पैसे वसूल रहा है. मामले पर डीएम का कहना है कि वीडियो में अगर सत्यता पाई गई तो कठोर कार्रवाई की जाएगी.
डीएम ने की बैठक
जिले के ईसानगर ब्लॉक पर दो दिन पहले आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की एक बैठक बुलाई गई थी. आरोप है कि बैठक में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से वसूली की गई. वीडियो में कार्यकर्ताओं से एक शख्स वसूली कर रहा है. वसूली करने वाले शख्स के सामने मेज पर तमाम कागज रखे हैं. पता यह भी चल रहा है कि वसूली करने के लिए सीडीपीओ ने एक प्राईवेट व्यक्ति को रखा है.
मामले पर जिला कार्यक्रम अधिकारी सुनील कुमार श्रीवास्तव ने जांच बैठाई है. जिलाधिकरी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. अगर सत्यता पाई गई तो आरोपी के खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी.
इसे भी पढ़ें:- लखीमपुर खीरीः UPPCL घोटाले में कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता ने की मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग
मैंने अभी वायरल वीडियो देखा नहीं है. अगर पैसे वसूलने या किसी तरह की आपत्तिजनक बात आती है तो जांच करके ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.
-शैलेन्द्र कुमार सिंह, जिलाधिकारी