लखीमपुर खीरी : जनपद में बार्डर पर नशीले पदार्थ की तश्करी का सिलसिला लगातर जारी हैं. शुक्रवार सुबह इंडो नेपाल बॉर्डर पर पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम ने लगभग 80 लाख रुपए की चरस और हशीश के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया.
80 लाख के चरस के साथ गिरफ्तार -
- मामला भारत नेपाल बॉर्डर पर संपूर्ण नगर थाना क्षेत्र के मिर्चया गांव का है.
- पुलिस और एसएसपी को सूचना मिली की दो तस्कर नेपाल से भारत 15 किलो चरस और 1 किलो हशीश के साथ आ रहे हैं.
- घेराबंदी कर पुलिस और एसएसबी की टीमें ने एक युवक को मौके से 15 किलो चरस और 1 किलो हशीश के साथ गिरफ्तार कर लिया.
- उसका 1 साथी मौके से फरार हो गया.
- गिरफ्तार युवक बलबीर सिंह ग्राम मिर्चिया थाना सम्पूर्णानगर जनपद खीरी का निवासी है.
- पकड़े गए माल की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 3 करोड़ रुपये बताई जा रही है.
इसे भी पढ़ें - 6 किलो चरस के साथ पुलिस ने तीन आरोपियों किया गिरफ्तार
बरामद सामान
- 15 किलो चरस कीमत लगभग 80,00,000 रु०
- 1 किलो हशीश
- 1 अदद महिंन्द्रा ट्रैक्टर