ETV Bharat / state

लखीमपुर हिंसा में मारे गए भाजपा कार्यकर्ताओं के परिजनों से मिले बृजेश पाठक, कहा- मिलेगा न्याय - केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी

सूबे के कानून मंत्री बृजेश पाठक बुधवार को लखीमपुर खीरी पहुंचे, जहां उन्होंने तिकोनियां हिंसा में मारे गए भाजपा कार्यकर्ताओं के परिजनों से मुलाकत कर उन्हें हर संभव मदद मुहैया कराने का आश्वासन दिया. सबसे पहले बृजेश पाठक फरधान थाना इलाके के परसेहरा गांव पहुंचे, जहां उन्होंने तिकोनियां हिंसा में मारे गए गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के ड्राइवर हरिओम मिश्रा के परिवार से मिले. वहीं, परिवार के लोग मंत्री को देखकर दहाड़े मार रोने लगे. वहीं, परिवार के लोगों को सांत्वना देते हुए मंत्री ने ढांढस बंधाया व हर संभव मदद मुहैया कराने का आश्वासन दिया.

लखीमपुर हिंसा में मारे गए भाजपा कार्यकर्ताओं के परिजनों से मिले बृजेश पाठक
लखीमपुर हिंसा में मारे गए भाजपा कार्यकर्ताओं के परिजनों से मिले बृजेश पाठक
author img

By

Published : Oct 13, 2021, 9:51 AM IST

Updated : Oct 13, 2021, 1:54 PM IST

लखीमपुर खीरी: सूबे के कानून मंत्री बृजेश पाठक बुधवार को लखीमपुर खीरी पहुंचे, जहां उन्होंने तिकोनियां हिंसा में मारे गए भाजपा कार्यकर्ताओं के परिजनों से मुलाकत कर उन्हें हर संभव मदद मुहैया कराने का आश्वासन दिया. सबसे पहले बृजेश पाठक फरधान थाना इलाके के परसेहरा गांव पहुंचे, जहां उन्होंने तिकोनियां हिंसा में मारे गए गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के ड्राइवर हरिओम मिश्रा के परिवार से मिले. वहीं, परिवार के लोग मंत्री को देखकर दहाड़े मार रोने लगे. वहीं, परिवार के लोगों को सांत्वना देते हुए मंत्री ने ढांढस बंधाया व हर संभव मदद मुहैया कराने का आश्वासन दिया.

इसके बाद कानून मंत्री मृतक भाजपा कार्यकर्ता शुभम मिश्रा के परिवार से मिले और उन्हें सांत्वना दी. इस दौरान मृतक शुभम के पिता विजय मिश्रा ने कानून मंत्री को अपनी तहरीर दिखाते हुए उक्त मामले में एफआईआर दर्ज कराने की मांग की. साथ ही उन्होंने कहा कि शुभम उनके घर का इकलौता कमाने वाला था और वो प्राइवेट नौकरी कर किसी तरह से परिवार का भरण-पोषण करता था. ऐसे में उसके जाने के बाद हम पूरी तरह से टूट गए हैं और अब हमारा कोई सहारा भी नहीं है. वहीं, मृतक शुभम के पिता ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि मंत्री जी बहू को नौकरी देने की बात कह गए हैं. उन्होंने कहा कि आपके लिए भी कुछ करेंगे, हिम्मत रखिए.

इसे भी पढ़ें - लखीमपुर के पूरे सियासी हंगामे के बीच भाजपा की नए सिरे से मीडिया ट्रेनिंग आज, अनुराग ठाकुर देंगे टिप्स

बता दें कि तिकुनिया कांड में हुई एक पक्षीय कार्रवाई को लेकर लोगों का गुस्सा अब सड़क पर उतरने लगा है. इसी कड़ी में मंगलवार की शाम को हजारों की संख्या में प्रबुद्ध वर्ग के लोग अपने हाथों में कैंडल लेकर निकले और अशोक चौराहा आकर तिकुनिया कांड में मारे गए शुभम मिश्रा, हरिओम मिश्रा, श्यामसुंदर निषाद और पत्रकार रमन कश्यप के हत्यारों को फांसी दिलाने की मांग की थी.

इसे भी पढ़ें - सीएम योगी आज गोरखपुर को देंगे एक और शिक्षण संस्थान की सौगात

वहीं, इस घटना के बाद से ही सूबे की सियासत पूरी तरह से गरमा गई है और इसका असर साफ देखने को मिल रहा है. यही कारण है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए स्वयं सूबे के कानून मंत्री यहां मृतकों के परिजनों से मुलाकात को आए और बिलखते परिजनों को ढांढस बंधाने के साथ ही दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई किए जाने की बात कही. बता दें कि खलीमपुर खीरी हिंसा में चार किसान, एक पत्रकार और तीन भाजपा कार्यकर्ताओं की मौत हुई थी.

लखीमपुर खीरी: सूबे के कानून मंत्री बृजेश पाठक बुधवार को लखीमपुर खीरी पहुंचे, जहां उन्होंने तिकोनियां हिंसा में मारे गए भाजपा कार्यकर्ताओं के परिजनों से मुलाकत कर उन्हें हर संभव मदद मुहैया कराने का आश्वासन दिया. सबसे पहले बृजेश पाठक फरधान थाना इलाके के परसेहरा गांव पहुंचे, जहां उन्होंने तिकोनियां हिंसा में मारे गए गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के ड्राइवर हरिओम मिश्रा के परिवार से मिले. वहीं, परिवार के लोग मंत्री को देखकर दहाड़े मार रोने लगे. वहीं, परिवार के लोगों को सांत्वना देते हुए मंत्री ने ढांढस बंधाया व हर संभव मदद मुहैया कराने का आश्वासन दिया.

इसके बाद कानून मंत्री मृतक भाजपा कार्यकर्ता शुभम मिश्रा के परिवार से मिले और उन्हें सांत्वना दी. इस दौरान मृतक शुभम के पिता विजय मिश्रा ने कानून मंत्री को अपनी तहरीर दिखाते हुए उक्त मामले में एफआईआर दर्ज कराने की मांग की. साथ ही उन्होंने कहा कि शुभम उनके घर का इकलौता कमाने वाला था और वो प्राइवेट नौकरी कर किसी तरह से परिवार का भरण-पोषण करता था. ऐसे में उसके जाने के बाद हम पूरी तरह से टूट गए हैं और अब हमारा कोई सहारा भी नहीं है. वहीं, मृतक शुभम के पिता ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि मंत्री जी बहू को नौकरी देने की बात कह गए हैं. उन्होंने कहा कि आपके लिए भी कुछ करेंगे, हिम्मत रखिए.

इसे भी पढ़ें - लखीमपुर के पूरे सियासी हंगामे के बीच भाजपा की नए सिरे से मीडिया ट्रेनिंग आज, अनुराग ठाकुर देंगे टिप्स

बता दें कि तिकुनिया कांड में हुई एक पक्षीय कार्रवाई को लेकर लोगों का गुस्सा अब सड़क पर उतरने लगा है. इसी कड़ी में मंगलवार की शाम को हजारों की संख्या में प्रबुद्ध वर्ग के लोग अपने हाथों में कैंडल लेकर निकले और अशोक चौराहा आकर तिकुनिया कांड में मारे गए शुभम मिश्रा, हरिओम मिश्रा, श्यामसुंदर निषाद और पत्रकार रमन कश्यप के हत्यारों को फांसी दिलाने की मांग की थी.

इसे भी पढ़ें - सीएम योगी आज गोरखपुर को देंगे एक और शिक्षण संस्थान की सौगात

वहीं, इस घटना के बाद से ही सूबे की सियासत पूरी तरह से गरमा गई है और इसका असर साफ देखने को मिल रहा है. यही कारण है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए स्वयं सूबे के कानून मंत्री यहां मृतकों के परिजनों से मुलाकात को आए और बिलखते परिजनों को ढांढस बंधाने के साथ ही दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई किए जाने की बात कही. बता दें कि खलीमपुर खीरी हिंसा में चार किसान, एक पत्रकार और तीन भाजपा कार्यकर्ताओं की मौत हुई थी.

Last Updated : Oct 13, 2021, 1:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.