ETV Bharat / state

दिल्ली में मिलीं लखीमपुर की तीनों छात्राएं, परिजनों से हुई थीं नाराज - vijay dhul

यूपी के लखीमपुर खीरी जिले से लापता तीनों नाबालिग लड़कियां दिल्ली में मिलीं हैं. एसपी विजय ढुल ने बताया कि तीनों छात्राएं परिजनों से नाराज होकर दिल्ली चली गईं थीं, फिलहाल तीनों ठीक हैं.

खीरी पुलिस ने किया बरामद
खीरी पुलिस ने किया बरामद
author img

By

Published : Nov 1, 2021, 6:57 AM IST

Updated : Nov 1, 2021, 7:24 AM IST

लखीमपुर खीरी: यूपी के लखीमपुर खीरी जिले से लापता तीनों नाबालिग लड़कियों को यूपी पुलिस ने बरामद कर लिया है. पुलिस के मुताबिक लड़कियों को दिल्ली से बरामद किया गया है. एसपी विजय ढुल ने बताया की लड़कियां अपने परिजनों से नाराज होकर घूमने फिरने के इरादे से दिल्ली चली गई थी. पुलिस ने सर्विलांस और अन्य माध्यमों से ट्रैक कर लड़कियों को बरामद कर लिया है. उन्हें दिल्ली से खीरी लाया जा रहा.

गौरतलब है कि बता दें कि लखीमपुर खीरी के निघासन कस्बे के एक स्कूल में पढ़ने वाली तीन छात्राएं सुबह घर से स्कूल के लिए निकली थीं, पर तीनों स्कूल नहीं पहुंची और गायब हो गईं थीं. परिजनों को चिंता हुई तो ढूंढना शुरू किया गया. सफलता न मिलने पर शाम 6 बजे पुलिस को तहरीर दी गई थी. तहरीर मिलते ही सीओ निघासन सुबोध जायसवाल और प्रभारी निरीक्षक आरके पटेल ने छानबीन और खोज शुरू कर दी थी. सीओ ने पुलिस अधीक्षक विजय ढुल को भी मामले की जानकारी दी. जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक विजय ढुल निघासन कोतवाली पहुंच गए और लड़कियों के परिजनों से मिलकर पूछताछ कर जानकारी ली थी.

एसपी खीरी विजय ढुल

एसपी खीरी विजय ढुल ने डीएम के नेतृत्व में एक कमेटी बना दी थी और लड़कियों की ट्रैकिंग शुरू कर दी थी. सहेलियों से पूंछतांछ हुई तो पता चला कि एक लड़की कुछ कपड़े और रुपए भी लाई थी.

यह भी पढ़ें- लखनऊ और वाराणसी समेत 46 रेलवे स्टेशनों को लश्कर-ए-तैयबा ने दी उड़ाने की धमकी, बढ़ाई गई चौकसी

पुलिस ने तुरन्त ही सर्विलांस और लोकल माध्यमों से सुरागरसी शुरू कर दी. पुलिस ने निघासन कस्बे से सीसीटीवी और डीवीआर खंगाले. पता चला कि लड़कियां पलिया की तरफ होते हुए कहीं निकली हैं. एक्शन में आई पुलिस ने अपनी खोजबीन तेज कर दी, जिसके बाद तीनों को दिल्ली से बरामद कर लिया गया.

पूरे मामले पर एसपी खीरी विजय ढुल ने बताया कि तीनों छात्राओं को दिल्ली से बरामद कर लिया गया है. तीनों ठीक हैं. तीनों के गायब होने की वजह साफ करते हुए एसपी ने बताया कि तीनों ने अभी ये बताया है कि वो अपने परिजनों से किसी बात को लेकर नाराज हो गई थीं.


लखीमपुर खीरी: यूपी के लखीमपुर खीरी जिले से लापता तीनों नाबालिग लड़कियों को यूपी पुलिस ने बरामद कर लिया है. पुलिस के मुताबिक लड़कियों को दिल्ली से बरामद किया गया है. एसपी विजय ढुल ने बताया की लड़कियां अपने परिजनों से नाराज होकर घूमने फिरने के इरादे से दिल्ली चली गई थी. पुलिस ने सर्विलांस और अन्य माध्यमों से ट्रैक कर लड़कियों को बरामद कर लिया है. उन्हें दिल्ली से खीरी लाया जा रहा.

गौरतलब है कि बता दें कि लखीमपुर खीरी के निघासन कस्बे के एक स्कूल में पढ़ने वाली तीन छात्राएं सुबह घर से स्कूल के लिए निकली थीं, पर तीनों स्कूल नहीं पहुंची और गायब हो गईं थीं. परिजनों को चिंता हुई तो ढूंढना शुरू किया गया. सफलता न मिलने पर शाम 6 बजे पुलिस को तहरीर दी गई थी. तहरीर मिलते ही सीओ निघासन सुबोध जायसवाल और प्रभारी निरीक्षक आरके पटेल ने छानबीन और खोज शुरू कर दी थी. सीओ ने पुलिस अधीक्षक विजय ढुल को भी मामले की जानकारी दी. जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक विजय ढुल निघासन कोतवाली पहुंच गए और लड़कियों के परिजनों से मिलकर पूछताछ कर जानकारी ली थी.

एसपी खीरी विजय ढुल

एसपी खीरी विजय ढुल ने डीएम के नेतृत्व में एक कमेटी बना दी थी और लड़कियों की ट्रैकिंग शुरू कर दी थी. सहेलियों से पूंछतांछ हुई तो पता चला कि एक लड़की कुछ कपड़े और रुपए भी लाई थी.

यह भी पढ़ें- लखनऊ और वाराणसी समेत 46 रेलवे स्टेशनों को लश्कर-ए-तैयबा ने दी उड़ाने की धमकी, बढ़ाई गई चौकसी

पुलिस ने तुरन्त ही सर्विलांस और लोकल माध्यमों से सुरागरसी शुरू कर दी. पुलिस ने निघासन कस्बे से सीसीटीवी और डीवीआर खंगाले. पता चला कि लड़कियां पलिया की तरफ होते हुए कहीं निकली हैं. एक्शन में आई पुलिस ने अपनी खोजबीन तेज कर दी, जिसके बाद तीनों को दिल्ली से बरामद कर लिया गया.

पूरे मामले पर एसपी खीरी विजय ढुल ने बताया कि तीनों छात्राओं को दिल्ली से बरामद कर लिया गया है. तीनों ठीक हैं. तीनों के गायब होने की वजह साफ करते हुए एसपी ने बताया कि तीनों ने अभी ये बताया है कि वो अपने परिजनों से किसी बात को लेकर नाराज हो गई थीं.


Last Updated : Nov 1, 2021, 7:24 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.