ETV Bharat / state

बहु से झगड़कर नहर में सास ने लगाई छलांग, जानिए फिर क्या हुआ... - लखीमपुर समाचार

लखीमपुर खीरी में बहु से झगड़कर नहर में कूदी सास को जांबाज सिपाही ने अपनी जान पर खेलते हुए बचा लिया. दरअसल सिपाही पास के ही नहर में डूबे एक युवक की तलाश करने गया था.

लखीमपुर पुलिस का बहादुर सिपाही हरिप्रकाश
author img

By

Published : Jun 17, 2019, 9:49 PM IST

लखीमपुर: जिले में सदर कोतवाली की पुलिस चौकी रामापुर के अंतर्गत रवहीं पुल के पास नहर में डूबे एक युवक की तलाश पुलिस के जवान और कुछ ग्रामीण कर रहे थे. इसी दौरान एक महिला ने नहर में छलांग लगा दी. यह देख रामापुर चौकी के सिपाही ने नहर में कूदकर महिला को बचा लिया और उसे निकालकर बाहर ले आया.

नहर में कूदी महिला को सिपाही ने बचाया.

जानें क्या है पूरा मामला-

  • यूपी के खीरी जिले में एक सास अपनी बहू से लड़कर गुस्से में जान देने को नहर में कूद गई.
  • महिला नहर की तेज धार में बही चली जा रही थी.
  • कुछ लोग मोटरसाइकिल से नहर पटरी पर महिला को बचाने के लिये साथ-साथ चल रहे थे.
  • सिपाही हरिप्रकाश ने लोगों को शोर मचाते देखा.
  • हरिप्रकाश ने मोटरसाइकिल पर सवार होकर आगे जाकर नहर में छलांग लगा दी.
  • आगे -आगे महिला पानी की तेज धार में बही चली जा रही थी.
  • एक किलोमीटर तक बह चुकी महिला को यूपी पुलिस के जांबाज सिपाही ने लोगों के साथ छलांग लगाकर बचा लिया.
  • सिपाही की जांबाजी की खबर एसपी पूनम को भी मिली.
  • एसपी पूनम ने सिपाही को पुरस्कार देने की घोषणा की है.

सिपाही ने पुलिस महकमे का नाम ऊंचा किया है, उसको पुरस्कार दिलाया जाएगा.
विजय आनन्द, सीओ सदर

लखीमपुर: जिले में सदर कोतवाली की पुलिस चौकी रामापुर के अंतर्गत रवहीं पुल के पास नहर में डूबे एक युवक की तलाश पुलिस के जवान और कुछ ग्रामीण कर रहे थे. इसी दौरान एक महिला ने नहर में छलांग लगा दी. यह देख रामापुर चौकी के सिपाही ने नहर में कूदकर महिला को बचा लिया और उसे निकालकर बाहर ले आया.

नहर में कूदी महिला को सिपाही ने बचाया.

जानें क्या है पूरा मामला-

  • यूपी के खीरी जिले में एक सास अपनी बहू से लड़कर गुस्से में जान देने को नहर में कूद गई.
  • महिला नहर की तेज धार में बही चली जा रही थी.
  • कुछ लोग मोटरसाइकिल से नहर पटरी पर महिला को बचाने के लिये साथ-साथ चल रहे थे.
  • सिपाही हरिप्रकाश ने लोगों को शोर मचाते देखा.
  • हरिप्रकाश ने मोटरसाइकिल पर सवार होकर आगे जाकर नहर में छलांग लगा दी.
  • आगे -आगे महिला पानी की तेज धार में बही चली जा रही थी.
  • एक किलोमीटर तक बह चुकी महिला को यूपी पुलिस के जांबाज सिपाही ने लोगों के साथ छलांग लगाकर बचा लिया.
  • सिपाही की जांबाजी की खबर एसपी पूनम को भी मिली.
  • एसपी पूनम ने सिपाही को पुरस्कार देने की घोषणा की है.

सिपाही ने पुलिस महकमे का नाम ऊंचा किया है, उसको पुरस्कार दिलाया जाएगा.
विजय आनन्द, सीओ सदर

Intro:लखीमपुर-यूपी के खीरी जिले में एक सास अपनी बहू से लड़कर गुस्से में जान देने को नहर में कूद गई। पीछे से पुलिस के सिपाही ने भी छलांग लगा दी। आगे आगे महिला पानी की तेज धार में बही चली जा रही थी। एक किलोमीटर तक बही सास को यूपी पुलिस के एक जाँबाज सिपाही ने लोगों के साथ छलाँग लगाकर बचा लिया। एसपी पूनम ने सिपाही को पुरस्कार देने की घोषणा की है।
सदर कोतवाली शहर के गोबिंदबगर मोहल्ले की रहने वाली 45 साल की फूलमती का अपनी बहू से घरेलू विवाद हो गया। विवाद के बाद फूलमती इतनी नाराज हो गई कि वो शहर से सटे रवहीँ पुल पर पहुँच गई। और शारदा नहर में छलांग लगा दी। महिला को शारदा नहर में छलांग लगाते तमाम लोगों ने देखा। महिला लबालब चल रही नहर में तेजी से बहने लगी। लोग उसे बचाने को नहर के किनारे दौडे। महिला खुशकिस्मत थी कि नहर में एक सिपाही हरिप्रकाश भी लोगों के साथ एक नहर में डूबे एक बच्चे की तलाश कर रहा था। राजापुर चौकी पर तैनात सिपाही हरिप्रकाश को जब नहर में महिला डूबती दिखी और लोगो का शोर। तो वो भी उधर लपका।


Body:महिला नहर की तेज धार में बही चली जा रही थी। कुछ लोग मोटरसाइकिल से नहर पटरी पर उसको बचाने को साथ साथ चल रहे थे। तभी सिपाही हरिप्रकाश ने लोगों को शोर मचाते देखा। हरिप्रकाश ने मोटरसाइकिल पर सवार होकर आगे जाकर नहर में छलांग लगा दी। डूबती फूलमती को बड़ी मशक्कत से लोगों की मदद से बचा लिया। महिला फूलमती काफी पानी पी चुकी थी पर उसको प्राथमिक उपचार दिया गया। अब इसकी हालत में सुधार है। महिला को लिटा उसका पेट का पानी निकाला फिर उसे अस्पताल पहुंचाया गया। फूलमती की हालत अब ठीक है।


Conclusion:सिपाही की जाँबाजी की खबर एसपी पूनम को भी मिली। एसपी ने सिपाही को पुरस्कृत करने का ऐलान किया है।
वहीं सीओ सदर विजय आनन्द ने कहा है कि सिपाही ने महकमें का नाम ऊँचा किया है। उसको पुरस्कार दिलाया जाएगा।
बाइट-हरि प्रकाश(सिपाही )
बाइट-विजय आनन्द(सीओ सदर)
विजुअल एफटीपी से भेजे हैं।।
---------------
प्रशान्त पाण्डेय
9984152598

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.