ETV Bharat / state

Lakhimpur Kheri Violence: बेटे पर हत्या का मुकदमा चलने के सवाल पर भड़के केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी...यह कह डाला

लखीमपुर खीरी में पत्रकारों ने जब केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी से एसआईटी जांच के बाद बेटे आशीष मिश्रा पर हत्या का मुकदमा चलने का सवाल पूछा तो वह भड़क उठे. उन्होंने पत्रकारों से अभद्रता कर डाली. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

dfsgsd
sdfgdf
author img

By

Published : Dec 15, 2021, 4:05 PM IST

Updated : Dec 15, 2021, 5:09 PM IST

लखीमपुर खीरीः जिले में पत्रकारों ने जब केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी से एसआईटी जांच के बाद बेटे आशीष मिश्रा पर हत्या का मुकदमा चलने का सवाल पूछा तो वह भड़क उठे. उन्होंने पत्रकारों से अभद्रता कर डाली. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. एक पत्रकार का तो मंत्री जी ने मोबाइल तक छीन लिया साथ ही वीडियो डिलीट कराने का दबाव बनाने लगे. साथ ही मंत्री गुस्से में पत्रकारों से कहने लगे क्या पूछना चाहते हो...पूछो. लखीमपुरी खीरी कांड (lakhimpur kheri violence case ) के आरोपी बेटे को वे निर्दोष बताते रहे.

दरअसल, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी जिले के मातृ एवं शिशु अस्पताल में आक्सीजन प्लांट का उद्घाटन करने पहुंचे थे. इस दौरान ही कुछ पत्रकार भी वहां पहुंच गए. एसआईटी की जांच के बाद बेटे पर हत्या का मुकदमा चलने के सवाल पर वह भड़क उठे. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों से अभद्रता करने लगे.

लखीमपुर खीरी में पत्रकारों पर भड़के केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी.

यह बोले केंद्रीय गृह राज्य मंत्री...

अरे फोन बंद कर बे...दिमाग खराब है. पूछो...हां पूछो...चार्जशीट लग गई है...एसआईटी ने लगाई है....जाओ उसी से पूछो न. ऐसे..यही तुम्हारे मीडिया वाले हैं न....एक निर्दोष आदमी को फंसाया...शर्म नहीं आती है... देखिए कितने गंदे लोग है...अस्पताल है ये सब नहीं दिखाई नहीं दे रहा है...ये नहीं दिखाई दे रहा है...ये नहीं दिखाई दे रहा है. क्या पूछना चाहते हो...क्या जानना चाहते हो... क्या पूछना चाहते हो...क्या जानना चाहते हो...एसआईटी से नहीं पूछ पाए.

कहीं गुस्से की यह वजह तो नहीं...

लखीमपुर खीरी कांड को लेकर एसआईटी ने अपनी जांच में पाया है कि किसानों को गाड़ी से कुचलने की पूरी घटना एक सोची समझी साजिश थी. एसआईटी ने अब आरोपियों पर लगाई गई धाराएं भी बदल दी हैं. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा समेत 14 आरोपियों पर अब गैर इरादतन हत्या की जगह हत्या का केस चलेगा.

ये भी पढ़ेंः टीम सिलेक्शन से 1 घंटे पहले बताया गया कि मैं कप्तान नहीं हूं: विराट कोहली

लखीमपुर खीरी कांड पर एक नजर

बीती तीन अक्टूबर को यूपी में लखीमपुर खीरी के तिकुनिया में चार किसानों को एक एसयूवी कार से कुचल दिया गया था, जब वह एक कार्यक्रम में कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर लौट रहे थे. कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य और केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी मौजूद थे. घटना के बाद हुई हिंसा में भी कुछ लोग मारे गए. घटना के दौरान एक स्थानीय पत्रकार रमन कश्यप भी मारे गए थे. किसानों ने आरोप लगाया था कि एसयूवी अजय मिश्रा टेनी की थी और उसमें उनका बेटा आशीष मिश्रा था. आशीष मिश्रा उर्फ मोनू जेल में है.

आप सांसद संजय सिंह ने किया यह ट्वीट.
आप सांसद संजय सिंह ने किया यह ट्वीट.

आप सांसद संजय सिंह ने साधा निशाना

आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद संजय सिंह ने लखीमपुर खीरी कांड को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं. सांसद संजय सिंह ने बुधवार को एक ट्विट कर इस मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा की भूमिका पर सवाल खड़ा किया है. उनके ट्विट में एक वीडियो भी है. जिसमें, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा को एक बयान देते हुए देखा और सुना जा सकता है. संजय सिंह लिखते हैं, SIT ने कहा “लखीमपुर हत्या कांड सुनियोजित साज़िश”... ये है सबूत हत्याकांड से पहले के. मंत्री ने कहा था “सुधर जाओ वर्ना 2 मिनट में सुधार दूंगा, जिस दिन चुनौती स्वीकार करके काम कर लिया लखीमपुर छोड़ना पड़ जायेगा.”

बता दें, आम आदमी पार्टी लगातार लखीमपुर खीरी कांड में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा की भूमिका पर सवाल उठा रही है. पार्टी की तरफ से इनके खिलाफ कार्रवाई तक की मांग उठाई गई थी. इस दौरान संजय सिंह ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के पद से अजय मिश्र टेनी को बर्खास्तगी ना होने पर दुख जताया और घटना की निष्पक्ष जांच की मांग की है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखीमपुर खीरीः जिले में पत्रकारों ने जब केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी से एसआईटी जांच के बाद बेटे आशीष मिश्रा पर हत्या का मुकदमा चलने का सवाल पूछा तो वह भड़क उठे. उन्होंने पत्रकारों से अभद्रता कर डाली. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. एक पत्रकार का तो मंत्री जी ने मोबाइल तक छीन लिया साथ ही वीडियो डिलीट कराने का दबाव बनाने लगे. साथ ही मंत्री गुस्से में पत्रकारों से कहने लगे क्या पूछना चाहते हो...पूछो. लखीमपुरी खीरी कांड (lakhimpur kheri violence case ) के आरोपी बेटे को वे निर्दोष बताते रहे.

दरअसल, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी जिले के मातृ एवं शिशु अस्पताल में आक्सीजन प्लांट का उद्घाटन करने पहुंचे थे. इस दौरान ही कुछ पत्रकार भी वहां पहुंच गए. एसआईटी की जांच के बाद बेटे पर हत्या का मुकदमा चलने के सवाल पर वह भड़क उठे. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों से अभद्रता करने लगे.

लखीमपुर खीरी में पत्रकारों पर भड़के केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी.

यह बोले केंद्रीय गृह राज्य मंत्री...

अरे फोन बंद कर बे...दिमाग खराब है. पूछो...हां पूछो...चार्जशीट लग गई है...एसआईटी ने लगाई है....जाओ उसी से पूछो न. ऐसे..यही तुम्हारे मीडिया वाले हैं न....एक निर्दोष आदमी को फंसाया...शर्म नहीं आती है... देखिए कितने गंदे लोग है...अस्पताल है ये सब नहीं दिखाई नहीं दे रहा है...ये नहीं दिखाई दे रहा है...ये नहीं दिखाई दे रहा है. क्या पूछना चाहते हो...क्या जानना चाहते हो... क्या पूछना चाहते हो...क्या जानना चाहते हो...एसआईटी से नहीं पूछ पाए.

कहीं गुस्से की यह वजह तो नहीं...

लखीमपुर खीरी कांड को लेकर एसआईटी ने अपनी जांच में पाया है कि किसानों को गाड़ी से कुचलने की पूरी घटना एक सोची समझी साजिश थी. एसआईटी ने अब आरोपियों पर लगाई गई धाराएं भी बदल दी हैं. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा समेत 14 आरोपियों पर अब गैर इरादतन हत्या की जगह हत्या का केस चलेगा.

ये भी पढ़ेंः टीम सिलेक्शन से 1 घंटे पहले बताया गया कि मैं कप्तान नहीं हूं: विराट कोहली

लखीमपुर खीरी कांड पर एक नजर

बीती तीन अक्टूबर को यूपी में लखीमपुर खीरी के तिकुनिया में चार किसानों को एक एसयूवी कार से कुचल दिया गया था, जब वह एक कार्यक्रम में कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर लौट रहे थे. कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य और केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी मौजूद थे. घटना के बाद हुई हिंसा में भी कुछ लोग मारे गए. घटना के दौरान एक स्थानीय पत्रकार रमन कश्यप भी मारे गए थे. किसानों ने आरोप लगाया था कि एसयूवी अजय मिश्रा टेनी की थी और उसमें उनका बेटा आशीष मिश्रा था. आशीष मिश्रा उर्फ मोनू जेल में है.

आप सांसद संजय सिंह ने किया यह ट्वीट.
आप सांसद संजय सिंह ने किया यह ट्वीट.

आप सांसद संजय सिंह ने साधा निशाना

आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद संजय सिंह ने लखीमपुर खीरी कांड को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं. सांसद संजय सिंह ने बुधवार को एक ट्विट कर इस मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा की भूमिका पर सवाल खड़ा किया है. उनके ट्विट में एक वीडियो भी है. जिसमें, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा को एक बयान देते हुए देखा और सुना जा सकता है. संजय सिंह लिखते हैं, SIT ने कहा “लखीमपुर हत्या कांड सुनियोजित साज़िश”... ये है सबूत हत्याकांड से पहले के. मंत्री ने कहा था “सुधर जाओ वर्ना 2 मिनट में सुधार दूंगा, जिस दिन चुनौती स्वीकार करके काम कर लिया लखीमपुर छोड़ना पड़ जायेगा.”

बता दें, आम आदमी पार्टी लगातार लखीमपुर खीरी कांड में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा की भूमिका पर सवाल उठा रही है. पार्टी की तरफ से इनके खिलाफ कार्रवाई तक की मांग उठाई गई थी. इस दौरान संजय सिंह ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के पद से अजय मिश्र टेनी को बर्खास्तगी ना होने पर दुख जताया और घटना की निष्पक्ष जांच की मांग की है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Dec 15, 2021, 5:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.