ETV Bharat / state

लखीमपुर खीरी में तेज रफ्तार ने बरपाया कहर, ट्रक के ठोकर से स्कूटी सवार दो की मौत और एक घायल

लखीमपुर खीरी में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. सदर थाना क्षेत्र के देवकली रोड के मथना चौराहे पर स्कूटी सवार को ट्रक ने ठोकर मार दी. जिसमें दो लोगों की मौत हो गई.

तेज रफ्तार ने बरपाया कहर
तेज रफ्तार ने बरपाया कहर
author img

By

Published : Aug 23, 2021, 4:00 PM IST

लखीमपुरखीरीः जिले में एक बार फिर रफ्तार ने कहर बरपाया है. हादसा सदर थाना क्षेत्र के देवकली रोड के मथना चौराहे का है. जहां स्कूटी सवार को एक ट्रक ने ठोकर मार दी. जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई. वहीं घायल को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है.

ये हादसा लखीमपुर खीरी के सदर थाना क्षेत्र का है. जहां एक स्कूटी पर तीन लोग सवार होकर जा रहे थे. इसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें ठोकर मार दी. जिसमें दो की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. बताया जा रहा है कि सदर थाना क्षेत्र के मिश्राना निवासी अुनराग रस्तोगी अपने पूरे परिवार के साथ ऑटो पर सवार होकर देवकली मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे. इसी दौरान अनुराग रस्तोगी का बेटा विवेक रस्तोगी, बहन नीतू रस्तोगी और अवंतिका रस्तोगी के साथ स्कूटी पर सवार होकर मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे. स्कूटी ऑटो से आगे-आगे थी, इसी दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी पर जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें अनुराग रस्तोगी की बेटी अवंतिका रस्तोगी (18 साल) की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं अनुराग रस्तोगी की भांजी (19 साल) की नीतू रस्तोगी निवासी शाहजहांपुर की अस्पताल जाते समय रास्ते में मौत हो गई. अनुराग रस्तोगी का बेटा विवेक रस्तोगी (16 साल) गंभीर रूप से घायल हो गया है. जिसे जिला अस्पताल के बाद लखनऊ रेफर किया गया है.

इसे भी पढ़ें- 100 साल पुरानी श्रीकृष्ण की बेशकीमती मूर्ति विदेश में बेचने से पहले ही 3 चोर गिरफ्तार

एडिशनल एसपी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि शहरी इलाके में रफ्तार पर लगाम लगाने के लिए ट्रैफिक पुलिस को निर्देशित किया गया है. दुर्घटना करने वाले ट्रक को ड्राइवर सहित गिरफ्तार कर लिया गया है.

इसे भी पढ़ें- सावधानः एटीएम से पैसा निकालना अब नहीं है सुरक्षित, आपके पैसों पर चोरों की नजर

लखीमपुरखीरीः जिले में एक बार फिर रफ्तार ने कहर बरपाया है. हादसा सदर थाना क्षेत्र के देवकली रोड के मथना चौराहे का है. जहां स्कूटी सवार को एक ट्रक ने ठोकर मार दी. जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई. वहीं घायल को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है.

ये हादसा लखीमपुर खीरी के सदर थाना क्षेत्र का है. जहां एक स्कूटी पर तीन लोग सवार होकर जा रहे थे. इसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें ठोकर मार दी. जिसमें दो की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. बताया जा रहा है कि सदर थाना क्षेत्र के मिश्राना निवासी अुनराग रस्तोगी अपने पूरे परिवार के साथ ऑटो पर सवार होकर देवकली मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे. इसी दौरान अनुराग रस्तोगी का बेटा विवेक रस्तोगी, बहन नीतू रस्तोगी और अवंतिका रस्तोगी के साथ स्कूटी पर सवार होकर मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे. स्कूटी ऑटो से आगे-आगे थी, इसी दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी पर जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें अनुराग रस्तोगी की बेटी अवंतिका रस्तोगी (18 साल) की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं अनुराग रस्तोगी की भांजी (19 साल) की नीतू रस्तोगी निवासी शाहजहांपुर की अस्पताल जाते समय रास्ते में मौत हो गई. अनुराग रस्तोगी का बेटा विवेक रस्तोगी (16 साल) गंभीर रूप से घायल हो गया है. जिसे जिला अस्पताल के बाद लखनऊ रेफर किया गया है.

इसे भी पढ़ें- 100 साल पुरानी श्रीकृष्ण की बेशकीमती मूर्ति विदेश में बेचने से पहले ही 3 चोर गिरफ्तार

एडिशनल एसपी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि शहरी इलाके में रफ्तार पर लगाम लगाने के लिए ट्रैफिक पुलिस को निर्देशित किया गया है. दुर्घटना करने वाले ट्रक को ड्राइवर सहित गिरफ्तार कर लिया गया है.

इसे भी पढ़ें- सावधानः एटीएम से पैसा निकालना अब नहीं है सुरक्षित, आपके पैसों पर चोरों की नजर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.