ETV Bharat / state

रोडवेज बस में बदमाशों ने की लूट, आईजी ने इंस्पेक्टर और चौकी इंचार्ज को किया सस्पेंड - two police officers suspended

पसगवां कोतवाली के महमदपुर ताजपुर चौकी क्षेत्र में स्टेट हाइवे पर बाइक सवार बदमाशों ने मंगलवार की रात सीतापुर डिपो की एक बस को निशाना बनाया. लखनऊ रेंज की आईजी लक्ष्मी सिंह (Lucknow Range IG Laxmi Singh) ने घटनास्थल का दौरा किया और घटना से संबंधित पूरी जानकारी हासिल की.

etv bharat
लखनऊ रेंज की आईजी लक्ष्मी सिंह
author img

By

Published : Jul 13, 2022, 9:23 PM IST

लखीमपुर खीरी: पसगवां कोतवाली के महमदपुर ताजपुर चौकी क्षेत्र में स्टेट हाइवे पर बाइक सवार बदमाशों ने मंगलवार की रात सीतापुर डिपो की एक बस को निशाना बनाया. बदमाशों ने पेट्रोल पंप के पास बस रोकर परिचालक से नकदी और सोने की चैन लूट ली. घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. पुलिस ने परिचालक की तहरीर पर लूट का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की है. सूचना पर बुधवार की दोपहर लखनऊ रेंज की आईजी लक्ष्मी सिंह ने घटनास्थल का दौरा किया और घटना से संबंधित पूरी जानकारी हासिल की. आईजी ने पुलिस अधिकारियों को जल्द ही घटना का खुलासा कर बदमाशों को जेल भेजने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने इंस्पेक्टर पसगवां अरुण कुमार सिंह और चौकी इंचार्ज महमदपुर ताजपुर को लापरवाही बरतने पर सस्पेंड कर दिया है. यह बस खीमपुर खीरी-नेपाल बॉर्डर से हरिद्वार जा रही थी.

परिचालक अनुज पांडेय निवासी मोहल्ला बिजवार कोतवाली देहात सीतापुर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह हरिद्वार से रुपईडीहा को यात्री लेकर निकला था. उसने शाहजहांपुर मोहम्मदी रोड स्थित शहनवाज ढाबे पर मंगलवार की रात 10 खाना खाकर बस लेकर निकला. तभी पेट्रोल पंप के पास बस का पीछा करते आ रहे एक बाइक पर चार सवार लोगों ने बाइक आगे लगाकर बस को रुकवा लिया और अंदर घुस आए.

etv bharat
रोडवेज बस

इसे भी पढ़ेंः पूर्व मंत्री मोहसिन रजा के भाई की अवैध क्रिकेट एकेडमी बंद होगी, खेल विभाग ने शुरू की कार्रवाई

उन्होंने कैश का बैग और गले में पड़ी सोने की जंजीर को लूट लिया. बैग में लगभग 38,000 रुपया थे. घटना को अंजाम देकर बदमाश भाग निकले. पीड़ित ने घटना की सूचना डायल 112 पर दी. बस के चालक ने मोहम्मदी आकर सूचना कोतवाली पुलिस को दी. जिस पर फौरन कोतवाल अंबर सिंह और सीओ अरविंद वर्मा पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन करने लगे.

बाद में पसगवां पुलिस भी मौके पर पहुंच गई, क्योंकि घटना पसगवां इलाके में हुई है. घटना की सूचना आला अधिकारियों को दी गई. एडिशनल एसपी ने देर रात ही मौके वारदात पर पहुंचकर आरोपियों की पहचान करने को लेकर सीसी टीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और खुलासा करने के निर्देश दिए. रात में ही एसपी संजीव सुमन ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया. पुलिस ने परिचालक की तहरीर पर लूट का मुकदमा दर्ज कर लिया है. बदमाशों की तलाश में क्राइम ब्रांच को भी लगाया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखीमपुर खीरी: पसगवां कोतवाली के महमदपुर ताजपुर चौकी क्षेत्र में स्टेट हाइवे पर बाइक सवार बदमाशों ने मंगलवार की रात सीतापुर डिपो की एक बस को निशाना बनाया. बदमाशों ने पेट्रोल पंप के पास बस रोकर परिचालक से नकदी और सोने की चैन लूट ली. घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. पुलिस ने परिचालक की तहरीर पर लूट का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की है. सूचना पर बुधवार की दोपहर लखनऊ रेंज की आईजी लक्ष्मी सिंह ने घटनास्थल का दौरा किया और घटना से संबंधित पूरी जानकारी हासिल की. आईजी ने पुलिस अधिकारियों को जल्द ही घटना का खुलासा कर बदमाशों को जेल भेजने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने इंस्पेक्टर पसगवां अरुण कुमार सिंह और चौकी इंचार्ज महमदपुर ताजपुर को लापरवाही बरतने पर सस्पेंड कर दिया है. यह बस खीमपुर खीरी-नेपाल बॉर्डर से हरिद्वार जा रही थी.

परिचालक अनुज पांडेय निवासी मोहल्ला बिजवार कोतवाली देहात सीतापुर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह हरिद्वार से रुपईडीहा को यात्री लेकर निकला था. उसने शाहजहांपुर मोहम्मदी रोड स्थित शहनवाज ढाबे पर मंगलवार की रात 10 खाना खाकर बस लेकर निकला. तभी पेट्रोल पंप के पास बस का पीछा करते आ रहे एक बाइक पर चार सवार लोगों ने बाइक आगे लगाकर बस को रुकवा लिया और अंदर घुस आए.

etv bharat
रोडवेज बस

इसे भी पढ़ेंः पूर्व मंत्री मोहसिन रजा के भाई की अवैध क्रिकेट एकेडमी बंद होगी, खेल विभाग ने शुरू की कार्रवाई

उन्होंने कैश का बैग और गले में पड़ी सोने की जंजीर को लूट लिया. बैग में लगभग 38,000 रुपया थे. घटना को अंजाम देकर बदमाश भाग निकले. पीड़ित ने घटना की सूचना डायल 112 पर दी. बस के चालक ने मोहम्मदी आकर सूचना कोतवाली पुलिस को दी. जिस पर फौरन कोतवाल अंबर सिंह और सीओ अरविंद वर्मा पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन करने लगे.

बाद में पसगवां पुलिस भी मौके पर पहुंच गई, क्योंकि घटना पसगवां इलाके में हुई है. घटना की सूचना आला अधिकारियों को दी गई. एडिशनल एसपी ने देर रात ही मौके वारदात पर पहुंचकर आरोपियों की पहचान करने को लेकर सीसी टीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और खुलासा करने के निर्देश दिए. रात में ही एसपी संजीव सुमन ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया. पुलिस ने परिचालक की तहरीर पर लूट का मुकदमा दर्ज कर लिया है. बदमाशों की तलाश में क्राइम ब्रांच को भी लगाया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.