ETV Bharat / state

बोलेरो और ट्रैक्टर ट्राली में जोरदार टक्कर, 2 की मौत 3 घायल - लखीमपुर खीरी की खबरें

लखीमपुर खीरी में (Road Accident in Lakhimpur) बोलेरो और ट्रैक्टर ट्राली के बीच जोरदार टक्कर हो गई. दुर्घटना में 2 लोगों की मौत व 3 गंभीर रूप से घायल हो गए.

बोलेरो और ट्रैक्टर ट्राली में जोरदार टक्कर
बोलेरो और ट्रैक्टर ट्राली में जोरदार टक्कर
author img

By

Published : Oct 18, 2022, 9:07 PM IST

लखीमपुर खीरीः जनपद के ढखेरवा निघासन रोड पर (Road Accident in Lakhimpur) सोमवार देर रात बोलेरो और लकड़ी लदे ट्रैक्टर ट्राली के बीच जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहन रोड के इधर उधर खाईं में पलट गए.

बता दें कि निघासन कोतवाली (Nighasan Kotwali) के कठरियन पुरवा गांव निवासी महेंद्र सिंह उर्फ टन्नू (35) पुत्र लाखन सिंह अपनी बोलेरो गाड़ी से लखीमपुर मरीज छोड़ने गए थे. वापस आते वक्त रास्ते में ढखेरवा निघासन रोड पर लखाही गांव के पास सामने से आ रहे लकड़ी भरी ट्रैक्टर ट्राली से आमने सामने से जोरदार टक्कर हो गई. इस टक्कर से बोलेरो के परखच्चे उड़कर वह रोड किनारे खाई में पलट गई. वहीं, हादसे में ट्रैक्टर ट्राली भी पलटकर खाई में गिर गई.

सूचना पर मौके पर पहुंचे ढखेरवा चौकी इंचार्ज बाबूराम ने लोगों की मदद से बोलेरो में फंसे घायलों को बाहर निकाला. तब तक इस हादसे में महेंद्र सिंह उर्फ टन्नू और राजपाल सिंह (45) पुत्र हजारी सिंह की मौके पर ही मौत हो गई थी. इसके अलावा गाड़ी में सवार अन्य घायलों कृष्णपाल सिंह, प्रमोद सिंह और अविनाश सिंह को निकालकर इलाज के लिए सीएचसी भेजा गया. जहां से कृष्णपाल सिंह और प्रमोद सिंह को जिला अस्पताल रेफर कर दिया. जबकि अविनाश सिंह को सीएचसी में इलाज के बाद घर भेज दिया गया. घायलों में प्रमोद सिंह मोहम्मदी का निवासी है बाकी सभी घायल और मृतक कठरियन पुरवा के रहने वाले हैं. लेकिन इस हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक का पता नहीं चल सका है.

यह भी पढ़ें- आगरा में देवस्थान की जमीन को लेकर दो सगे भाइयों में हुई मारपीट, वीडियो वायरल

लखीमपुर खीरीः जनपद के ढखेरवा निघासन रोड पर (Road Accident in Lakhimpur) सोमवार देर रात बोलेरो और लकड़ी लदे ट्रैक्टर ट्राली के बीच जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहन रोड के इधर उधर खाईं में पलट गए.

बता दें कि निघासन कोतवाली (Nighasan Kotwali) के कठरियन पुरवा गांव निवासी महेंद्र सिंह उर्फ टन्नू (35) पुत्र लाखन सिंह अपनी बोलेरो गाड़ी से लखीमपुर मरीज छोड़ने गए थे. वापस आते वक्त रास्ते में ढखेरवा निघासन रोड पर लखाही गांव के पास सामने से आ रहे लकड़ी भरी ट्रैक्टर ट्राली से आमने सामने से जोरदार टक्कर हो गई. इस टक्कर से बोलेरो के परखच्चे उड़कर वह रोड किनारे खाई में पलट गई. वहीं, हादसे में ट्रैक्टर ट्राली भी पलटकर खाई में गिर गई.

सूचना पर मौके पर पहुंचे ढखेरवा चौकी इंचार्ज बाबूराम ने लोगों की मदद से बोलेरो में फंसे घायलों को बाहर निकाला. तब तक इस हादसे में महेंद्र सिंह उर्फ टन्नू और राजपाल सिंह (45) पुत्र हजारी सिंह की मौके पर ही मौत हो गई थी. इसके अलावा गाड़ी में सवार अन्य घायलों कृष्णपाल सिंह, प्रमोद सिंह और अविनाश सिंह को निकालकर इलाज के लिए सीएचसी भेजा गया. जहां से कृष्णपाल सिंह और प्रमोद सिंह को जिला अस्पताल रेफर कर दिया. जबकि अविनाश सिंह को सीएचसी में इलाज के बाद घर भेज दिया गया. घायलों में प्रमोद सिंह मोहम्मदी का निवासी है बाकी सभी घायल और मृतक कठरियन पुरवा के रहने वाले हैं. लेकिन इस हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक का पता नहीं चल सका है.

यह भी पढ़ें- आगरा में देवस्थान की जमीन को लेकर दो सगे भाइयों में हुई मारपीट, वीडियो वायरल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.