लखीमपुर खीरीः जिले में तीन कोरोना पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. डीएम शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि जिले के लिए यह राहत भरी खबर है. बड़ी तादाद में कोरोना के मरीज स्वस्थ हो रहे हैं. उन्होंने अपील की है कि लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.
जिले में अब तक कुल 63 कोरोना पॉजिटिव केस मिल चुके हैं, जिसमें 37 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है. इन सभी को देर शाम कोविड-19 अस्पताल से डिस्चार्ज कर घर भेज दिया गया है. जिले में अब कोरोना संक्रमण के 26 एक्टिव केस बचे हैं. गुरूवार को 94 लोगों की रिपोर्ट लखनऊ लैब से आई है, जिसमें सभी निगेटिव पाए गए हैं.
डीएम शैलेन्द्र कुमार सिंह का कहना है कि कोरोना संक्रमण से लड़ने में जिले के लोगों का सहयोग बहुत जरूरी है. सब लोग लॉकडाउन का पालन करें और बहुत जरूरी हो तभी घरों से निकलें. डीएम ने कहा कि कोरोना की चेन को हम सबको मिलकर तोड़ना है.