ETV Bharat / state

लखीमपुर: उम्मीदों की रेल का हुआ सफल इंजन ट्रायल, जल्द चलेगी रेल - up news

लखीमपुर को राजधानी लखनऊ से जोड़ने वाली 'उम्मीदों की रेल' का सोमवार को इंजन ट्रायल हुआ. ब्रॉड गेज पर बरसों के बाद सोमवार को इंजन चली. 2016 से इस रूट पर रेल यातायात पूरी तरह से बंद था. इंजन के सफल ट्रायल से लखीमपुर की जनता में खुशी का माहौल है.

उम्मीदों की रेल के इंजन का हुआ सफल ट्रायल, जल्द चलेगी रेल.
author img

By

Published : Mar 11, 2019, 7:40 PM IST

लखीमपुर : लखीमपुर को राजधानी लखनऊ से जोड़ने वाली 'उम्मीदों की रेल' का सोमवार को इंजन ट्रायल हुआ. ब्रॉड गेज पर बरसों के बाद सोमवार को इंजन चला. ट्रेन शुरू होने से लखीमपुर के लोगों में इतनी खुशी थी कि हजारों की तादाद में लोग इंजन देखने आए थे.

ऐशबाग से पीलीभीत और बरेली को जोड़ने वाली मीटर गेज की लाइन को 2016 में बंद कर दिया गया था और ब्रॉडगेज लाइन का काम शुरू हो गया था. तब से इस रेल रूट पर पूरी तरीके से रेल यातायात बंद था. ऐशबाग से लखनऊ तक बड़ी लाइन कुछ महीनों पहले शुरू हो चुकी है, लेकिन इसके आगे सीतापुर से लखीमपुर और पीलीभीत तक रेल अभी भी शुरू नहीं हो पाई.

उम्मीदों की रेल का हुआ सफल इंजन ट्रायल, जल्द चलेगी रेल.

इसको लेकर खीरी जिले के लाखों लोगों में बेसब्री से इंतजार था. 2019 के पहले पहले मोदी सरकार भी इस रेल रूट को चलाने के लिए प्रयासरत थी. खीरी के सांसद अजय मिश्रा टेनी बराबर रेलवे के अधिकारियों से संपर्क में थे. कुछ दिन पहले उन्होंने मीडिया को बताया था कि जल्दी इस रूट पर ट्रेन चलने लगेगी. 2014 लोकसभा चुनाव के ठीक पहले कांग्रेस के सांसद जफर अली नकवी ने रेल राज्य मंत्री के साथ बड़ी लाइन का शिलान्यास किया था. उन्होंने कहा था कि 2016 तक इस रूट पर ट्रेनें चलने लगेंगी.

लखीमपुर : लखीमपुर को राजधानी लखनऊ से जोड़ने वाली 'उम्मीदों की रेल' का सोमवार को इंजन ट्रायल हुआ. ब्रॉड गेज पर बरसों के बाद सोमवार को इंजन चला. ट्रेन शुरू होने से लखीमपुर के लोगों में इतनी खुशी थी कि हजारों की तादाद में लोग इंजन देखने आए थे.

ऐशबाग से पीलीभीत और बरेली को जोड़ने वाली मीटर गेज की लाइन को 2016 में बंद कर दिया गया था और ब्रॉडगेज लाइन का काम शुरू हो गया था. तब से इस रेल रूट पर पूरी तरीके से रेल यातायात बंद था. ऐशबाग से लखनऊ तक बड़ी लाइन कुछ महीनों पहले शुरू हो चुकी है, लेकिन इसके आगे सीतापुर से लखीमपुर और पीलीभीत तक रेल अभी भी शुरू नहीं हो पाई.

उम्मीदों की रेल का हुआ सफल इंजन ट्रायल, जल्द चलेगी रेल.

इसको लेकर खीरी जिले के लाखों लोगों में बेसब्री से इंतजार था. 2019 के पहले पहले मोदी सरकार भी इस रेल रूट को चलाने के लिए प्रयासरत थी. खीरी के सांसद अजय मिश्रा टेनी बराबर रेलवे के अधिकारियों से संपर्क में थे. कुछ दिन पहले उन्होंने मीडिया को बताया था कि जल्दी इस रूट पर ट्रेन चलने लगेगी. 2014 लोकसभा चुनाव के ठीक पहले कांग्रेस के सांसद जफर अली नकवी ने रेल राज्य मंत्री के साथ बड़ी लाइन का शिलान्यास किया था. उन्होंने कहा था कि 2016 तक इस रूट पर ट्रेनें चलने लगेंगी.

Intro:लखीमपुर- लखीमपुर को राजधानी लखनऊ से जोड़ने वाली उम्मीदों की रेल का आज इंजन टायर किया गया। ब्रॉड गेज पर बरसों के बाद आज इंजन चला। तो लखीमपुर के लोगों में इतनी खुशी थी कि हजारों की तादाद में लोग इंजन देखने आए थे।
ऐशबाग से पीलीभीत और बरेली को जोड़ने वाली वाया सीतापुर मीटर गेज की लाइन को 2016 में बड़ी लाइन यानी कि ब्रॉडगेज करने के लिए बंद कर दिया गया था। तब से इस रेल रूट पर पूरी तरीके से रेल यातायात ठप था। लोग इंजन देखने तक को तरस गए थे। आज रेलवे ने इस रेल रुट पर इंजन ट्रायल किया तो इस क्षण को देखने के लिए लोग उमड़ पड़े। कुछ अपने मोबाइल से वीडियो बना रहे थे। कुछ सेल्फी खींच रहे थे।


Body:ऐशबाग से लखनऊ तक बड़ी लाइन कुछ महीनों पहले शुरू हो चुकी है। लेकिन इसके आगे सीतापुर से लखीमपुर और पीलीभीत तक रेल अभी भी शुरू नहीं हो पाई। इसको लेकर खीरी जिले के लाखों लोगों में बेसब्री से इंतजार था। 2019 के पहले पहले मोदी सरकार भी इस रेल रूट को चलाने के लिए प्रयासरत थी। खीरी के सांसद अजय मिश्रा टेनी बराबर रेलवे के अधिकारियों से संपर्क में थे। कुछ दिन पहले ही उन्होंने बताया था कि जल्दी इस रूट पर ट्रेन चलने लगेगी। 2014 लोकसभा चुनाव के ठीक पहले कांग्रेस के सांसद जफर अली नकवी ने रेल राज्य मंत्री के साथ बड़ी लाइन का शिलान्यास किया था और कहा था कि 2016 तक इस रूट पर ट्रेन चलने लगेंगी।


Conclusion:हालांकि निवर्तमान सांसद अजय मिश्र टेनी ने पूर्व सांसद जफर अली नकवी के और कांग्रेस के शिलान्यास पर ही सवाल उठा दिए थे। उन्होंने कहा था यह शिलान्यास नकली था। ना ही रेल लाइन के लिए कोई पैसा अवमुक्त हुआ था और ना ही कोई प्लान। कांग्रेस ने ऐसे 500 स्टेशनों पर चुनाव के पहले शिलान्यास कर दिए थे।
सियासी बयान बाजी और श्रेय लेने की होड़ में फिलहाल आज रेल का इंजन लखीमपुर की धरती पर आया तो लोगों को भी उम्मीद जग गई है। कि अब रेल जल्दी चलने लगेगी। रेलवे के अफसरों ने इंजन का नारियल फोड़कर हवन पूजन किया और इस रेल की शुरुआत को हरी झंडी दी। इंजन में भी सायरन बजाया तो आसपास के लोग भी अपनी छतों से इंजन को देखने के लिए झांकने लगे। शहर के तमाम व्यापारी शिक्षक वकील से लेकर आम लोग भी इस इंजन को देखने को बेताब थे। शहर के व्यापारी दिनेश जैन कहते हैं कि आज इतनी खुशी है कि मानो दिल में नहीं समा रही। ईदगाह मोहल्ले के रहने वाले राधेश्याम गुप्ता कहते हैं कि 2016 में ही रेल चल जानी थी पर देरी हुई है लेकिन आज इतनी बड़ी खुशी मिल रही है कि पूछो मत।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.