लखीमपुर खीरी: जिले के सम्पूर्णा नगर कस्बे में गुरुवार को इंटर कॉलेज की छात्राओं ने थाने का घेराव किया. छात्राओं ने कहा कि उनके खेल के मैदान को अवैध रूप से कुछ लोगों ने कब्जा कर लिया है. छात्राओं ने स्कूल प्रिंसिपल और स्टाफ के साथ कस्बे में मार्च भी निकाला. उन्होंने थाने को घेरकर थानाध्यक्ष को एक मांग पत्र भी सौंपा.
सम्पूर्णा नगर कस्बे के पब्लिक इंटर कॉलेज का मामला
लखीमपुर खीरी जिले के इंडो-नेपाल बॉर्डर पर बसे सम्पूर्णा नगर कस्बे में पब्लिक इंटर कॉलेज का खेल का मैदान है. आरोप है कि इस मैदान की जमीन पर कुछ लोगों ने कब्जा कर लिया है. धीरे-धीरे ये अवैध कब्जेदार सड़क पटरी से बढ़ते हुए मैदान में भी घुस गए. खेल मैदान पर अवैध कब्जों से अब खेल ग्राउंड छोटा पड़ गया, जिससे यहां पढ़ने वाले विद्यार्थियों को खेलने में बड़ी दिक्कत होती है.
छात्राओं ने खुद खोल दिया मोर्चा
गुरुवार को छात्राओं ने अवैध कब्जेदारों के खिलाफ खुद मोर्चा खोल दिया. सैकड़ों की तादात में छात्राओं ने कस्बे में मार्च निकाला और सम्पूर्णा नगर थाने पहुंच कर थाने का घेराव किया. छात्राओं ने थानेदार से कहा कि उनका खेल का मैदान खाली कराया जाए नहीं तो उनको खुद कानून हाथ में लेना होगा.
कॉलेज स्टाफ ने छात्राओं के साथ एक मांग पत्र भी पुलिस प्रशासन को दिया. इसमें उन्होंने खेल मैदान से लोगों को बाहर करने की गुहार लगाई है. कॉलेज के प्रिंसिपल ओमप्रकाश गौड़ ने बताया कि कॉलेज के खेल के मैदान पर कुछ अवैध कब्जेदारों की नजर पड़ गई है. कॉलेज के मैदान पर बनी बेंचों को अवैध कब्जेदारों ने तोड़ दिया, जिससे बच्चों को मैदान में खेलने में दिक्कतें हो रही हैं.