लखीमपुर खीरी: सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने कहा है कि गोला सीट का उपचुनाव सरकार और जनता के बीच है. उन्होंने कहा कि भाजपा की कथनी और करनी को आम जनता भली-भांति समझ चुकी है. इस चुनाव के नतीजे भी गोरखपुर और फूलपुर के उपचुनाव की तरह ही होंगे. मंगलवार को सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल यहां पार्टी पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे.
उपचुनाव में सपा प्रत्याशी विनय तिवारी के समर्थन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने कार्यकर्ताओं को सक्रियता का संदेश दिया. उन्होंने कहा कि गोला में सबसे बड़ा मुद्दा गन्ना किसानों को भुगतान ना मिलना है. धान खरीद केंद्रों पर किसानों का धान न खरीदकर उन्हें लौटाया जा रहा है. किसान अपनी फसल बेचने इधर उधर भटक रहे हैं.
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने वादा किया था कि किसानों को मुफ्त बिजली दी जाएगी, उल्टा बिजली महंगी कर दी गई. यहां तक कि डीजल और पेट्रोल के दाम भी आसमान छू रहे है. भाजपा की कथनी और करनी को जनता पूरी तरह समझ चुकी है. जब 2017 में प्रदेश में भाजपा की सरकार थी, पर फूलपुर और गोरखपुर के उपचुनाव में जनता ने भाजपा को बता दिया था कि वह भाजपा की बहकावे में आने वाली नहीं है. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव, पूर्व सांसद रवि प्रकाश वर्मा ने कार्यकर्ताओं से कहा कि इस चुनाव में हम सबको पूरी ताकत के साथ लगना है.
गांव-गांव घर-घर जाकर लोगों से संपर्क कर अपनी नीतियां बतानी हैं. इस चुनाव में सभी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को ग्राम पंचायत चुनाव की तरह ही लग कर काम करना है. इस मौके पर सपा प्रत्याशी विनय तिवारी, महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष जूही सिंह, पूर्व मंत्री रामआसरे विश्वकर्मा, इंद्रजीत सरोज, डॉ आरके चौधरी, विधायक अनिल वर्मा, एमएलसी जासमीन अंसारी, अताउल रहमान, शकील अहमद रिजवी, एमएलसी शशांक यादव, रचना वर्मा, डॉ पूर्वी वर्मा, पूर्व विधायक राम सरन, सुनील लाला, पीतेंद्र सिंह, काशी विश्वनाथ तिवारी, आकाश लाला, पंकज लाला समेत तमाम का पदाधिकारी मौजूद थे.