ETV Bharat / state

लखीमपुर खीरी: लॉकडाउन पर SP ने कहा- नहीं मिलेगी कोई छूट, निर्देशों का इंतजार - कोविड 19 लाइव अपडेट

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में एसपी पूनम ने लॉकडाउन को लेकर कहा कि इसमें अभी सरकार के नए दिशा-निर्देशों के आने तक कोई छूट नहीं मिलेगी. जैसे लोग लॉकडाउन में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन पहले करते चले आ रहे हैं, अभी वैसे ही जारी रहेगा.

लखीमपुर खीरी एसपी पूनम
लखीमपुर खीरी एसपी पूनम
author img

By

Published : May 3, 2020, 2:27 PM IST

लखीमपुर खीरी: जिले में एसपी पूनम ने कहा कि लॉकडाउन में जो लोग लापरवाही बरत रहे वो सावधान हो जाएं. एसपी पूनम ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि सरकार के नए दिशा-निर्देशों के आने तक लॉकडाउन में कोई छूट नहीं मिलेगी. एसपी ने कहा कि जैसे लोग लॉकडाउन में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन पहले करते चले आए हैं अभी वैसे ही जारी रहेगा.

एसपी ने कहा कि प्रथम और द्वितीय लॉकडाउन में जिले की जनता ने बड़ा अनुशासन दिखाया. हमारा भी बड़ा सहयोग किया. अब हम चाहते हैं कि लॉकडाउन के तीसरे चरण में भी जनता ऐसे ही सहयोग दे. पुलिस जनता की सुविधा के लिए है.

एसपी ने बताया कि शहर में कई सड़कों को हमने बैरिकेडिंग कराई है. पार्किंग की व्यवस्था तीन जगहों पर की गई है. कुछ सड़कें भी चिन्हित की गई हैं, जिनको बैरिकैडिंग किया गया है. शहर से लेकर गांवों तक रेलवे स्टेशन, जीआईसी ग्राउंड और विलोबी मैदान को पार्किंग बनाया गया है, जिससे बाजार में भीड़ न हो. जो लोग लापरवाही बरतेंगे उनसे पुलिस सख्ती से निपटेगी.

एसपी ने ईटीवी भारत को बताया कि अभी लॉकडाउन के तीसरे चरण के लिए सरकार के कोई नए दिशा-निर्देश नहीं आए हैं. अभी हमें दिशा-निर्देशों का इंतजार है, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग को लोग जरूर मेंटेन रखें, नहीं तो पुलिस इस पर कड़ी कार्रवाई करेगी. गाड़ियों से ज्यादा न निकलें. शहर में भी न आएं और जब तक बहुत जरूरत न हो तब तक घर से भी न निकलें.
ये भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: DM और SP ने पुलिसकर्मियों के परिजनों को बांटे मास्क और सैनिटाइजर

लखीमपुर खीरी: जिले में एसपी पूनम ने कहा कि लॉकडाउन में जो लोग लापरवाही बरत रहे वो सावधान हो जाएं. एसपी पूनम ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि सरकार के नए दिशा-निर्देशों के आने तक लॉकडाउन में कोई छूट नहीं मिलेगी. एसपी ने कहा कि जैसे लोग लॉकडाउन में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन पहले करते चले आए हैं अभी वैसे ही जारी रहेगा.

एसपी ने कहा कि प्रथम और द्वितीय लॉकडाउन में जिले की जनता ने बड़ा अनुशासन दिखाया. हमारा भी बड़ा सहयोग किया. अब हम चाहते हैं कि लॉकडाउन के तीसरे चरण में भी जनता ऐसे ही सहयोग दे. पुलिस जनता की सुविधा के लिए है.

एसपी ने बताया कि शहर में कई सड़कों को हमने बैरिकेडिंग कराई है. पार्किंग की व्यवस्था तीन जगहों पर की गई है. कुछ सड़कें भी चिन्हित की गई हैं, जिनको बैरिकैडिंग किया गया है. शहर से लेकर गांवों तक रेलवे स्टेशन, जीआईसी ग्राउंड और विलोबी मैदान को पार्किंग बनाया गया है, जिससे बाजार में भीड़ न हो. जो लोग लापरवाही बरतेंगे उनसे पुलिस सख्ती से निपटेगी.

एसपी ने ईटीवी भारत को बताया कि अभी लॉकडाउन के तीसरे चरण के लिए सरकार के कोई नए दिशा-निर्देश नहीं आए हैं. अभी हमें दिशा-निर्देशों का इंतजार है, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग को लोग जरूर मेंटेन रखें, नहीं तो पुलिस इस पर कड़ी कार्रवाई करेगी. गाड़ियों से ज्यादा न निकलें. शहर में भी न आएं और जब तक बहुत जरूरत न हो तब तक घर से भी न निकलें.
ये भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: DM और SP ने पुलिसकर्मियों के परिजनों को बांटे मास्क और सैनिटाइजर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.