लखीमपुर खीरी: यूपी के लखीमपुर खीरी में द्वितीय सड़क सुरक्षा अभियान में हेलमेट बांटने के कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में शहर के एलआरपी चौकी पर बिना हेलमेट वालों को हेलमेट बांटने के लिए आरटीओ लखनऊ आर.पी द्विवेदी पहुंचे. परिवहन विभाग लखीमपुर द्वारा 24 हेलमेट को बंटवाने की औपचारिकता निभाई गई. वहीं आरटीओ ऑफिस के संविदा कर्मचारी साहब का खाना बनाने वाला ड्राइवर और विभाग के लोगों को हेलमेट दिया गया. आम जनमानस के हाथ में केवल जागरूकता का पंपलेट ही आया.
- लखनऊ आरटीओ आरपी द्विवेदी द्वितीय सड़क सुरक्षा सप्ताह जागरूकता अभियान में शामिल होने के लिए लखीमपुर खीरी आए थे.
- यहां उन्होंने बिना हेलमेट वालों को हेलमेट वितरित कर पम्पप्लेट भी बाइक पर चिपकाए.
- विभाग में काम करने वाले और कार्यालय के बाहर बैठकर दलाली करने वाले लोगों को हेलमेट वितरित हुआ.
- इस वितरण में कोई साहिबान का खाना बनाने वाला तो कोई आरटीओ ऑफिस के बाहर बैठकर दलाली करने वाला था.
- जब इसका जबाव आरटीओ साहब से मांगा गया तो उनका कहना था कि जागरूकता के लिए हेलमेट बांट रहे हैं.
- इसके बाद दो या चार हेलमेट बांटकर औपचारिकता को निभाया गया.