ETV Bharat / state

सड़क सुरक्षा सप्ताह में चहेतों को हेलमेट बांटकर हुई औपचारिकता - द्वितीय सड़क सुरक्षा अभियान का आयोजन

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में द्वितीय सड़क सुरक्षा अभियान का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में कई लोगों को हेमलेट वितरित किया गया.

द्वितीय सड़क सुरक्षा अभियान का किया गया आयोजन
author img

By

Published : Oct 20, 2019, 10:36 AM IST

लखीमपुर खीरी: यूपी के लखीमपुर खीरी में द्वितीय सड़क सुरक्षा अभियान में हेलमेट बांटने के कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में शहर के एलआरपी चौकी पर बिना हेलमेट वालों को हेलमेट बांटने के लिए आरटीओ लखनऊ आर.पी द्विवेदी पहुंचे. परिवहन विभाग लखीमपुर द्वारा 24 हेलमेट को बंटवाने की औपचारिकता निभाई गई. वहीं आरटीओ ऑफिस के संविदा कर्मचारी साहब का खाना बनाने वाला ड्राइवर और विभाग के लोगों को हेलमेट दिया गया. आम जनमानस के हाथ में केवल जागरूकता का पंपलेट ही आया.

द्वितीय सड़क सुरक्षा अभियान का किया गया आयोजन.
  • लखनऊ आरटीओ आरपी द्विवेदी द्वितीय सड़क सुरक्षा सप्ताह जागरूकता अभियान में शामिल होने के लिए लखीमपुर खीरी आए थे.
  • यहां उन्होंने बिना हेलमेट वालों को हेलमेट वितरित कर पम्पप्लेट भी बाइक पर चिपकाए.
  • विभाग में काम करने वाले और कार्यालय के बाहर बैठकर दलाली करने वाले लोगों को हेलमेट वितरित हुआ.
  • इस वितरण में कोई साहिबान का खाना बनाने वाला तो कोई आरटीओ ऑफिस के बाहर बैठकर दलाली करने वाला था.
  • जब इसका जबाव आरटीओ साहब से मांगा गया तो उनका कहना था कि जागरूकता के लिए हेलमेट बांट रहे हैं.
  • इसके बाद दो या चार हेलमेट बांटकर औपचारिकता को निभाया गया.

लखीमपुर खीरी: यूपी के लखीमपुर खीरी में द्वितीय सड़क सुरक्षा अभियान में हेलमेट बांटने के कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में शहर के एलआरपी चौकी पर बिना हेलमेट वालों को हेलमेट बांटने के लिए आरटीओ लखनऊ आर.पी द्विवेदी पहुंचे. परिवहन विभाग लखीमपुर द्वारा 24 हेलमेट को बंटवाने की औपचारिकता निभाई गई. वहीं आरटीओ ऑफिस के संविदा कर्मचारी साहब का खाना बनाने वाला ड्राइवर और विभाग के लोगों को हेलमेट दिया गया. आम जनमानस के हाथ में केवल जागरूकता का पंपलेट ही आया.

द्वितीय सड़क सुरक्षा अभियान का किया गया आयोजन.
  • लखनऊ आरटीओ आरपी द्विवेदी द्वितीय सड़क सुरक्षा सप्ताह जागरूकता अभियान में शामिल होने के लिए लखीमपुर खीरी आए थे.
  • यहां उन्होंने बिना हेलमेट वालों को हेलमेट वितरित कर पम्पप्लेट भी बाइक पर चिपकाए.
  • विभाग में काम करने वाले और कार्यालय के बाहर बैठकर दलाली करने वाले लोगों को हेलमेट वितरित हुआ.
  • इस वितरण में कोई साहिबान का खाना बनाने वाला तो कोई आरटीओ ऑफिस के बाहर बैठकर दलाली करने वाला था.
  • जब इसका जबाव आरटीओ साहब से मांगा गया तो उनका कहना था कि जागरूकता के लिए हेलमेट बांट रहे हैं.
  • इसके बाद दो या चार हेलमेट बांटकर औपचारिकता को निभाया गया.
Intro:'अंधा बांटे रेवड़ी और फिर फिर अपने को दे 'जी हां बिल्कुल यही कहावत चरितार्थ हुई लखीमपुर खीरी में द्वितीय सड़क सुरक्षा अभियान में। बिना हेलमेट चालकों को हेलमेट बांटने के कार्यक्रम में कार्यक्रम में शहर के एलआरपी चौकी पर बिना हेलमेट वालों को हेलमेट बांटने के लिए आरटीओ लखनऊ आरती द्विवेदी जी पहुंचे थे परिवहन विभाग लखीमपुर द्वारा 24 हेलमेट को बनवाने की औपचारिकता निवाई गई लेकिन हेलमेट लेने वालों में प्रायोजित तरीके से आरटीओ ऑफिस के संविदा कर्मचारी साहब का खाना बनाने वाले ड्राइवर विभाग में दलाली करने वाले लोग हैं नजर आए आम जनमानस के हाथ में केवल जागरूकता का पंपलेट ही आयाBody:लखीमपुर खीरी द्वितीय सड़क सुरक्षा सप्ताह जागरूकता अभियान में में लखनऊ आरटीओ आर पी द्विवेदी बतौर मुख्य अतिथि जागरूकता अभियान में शामिल होने के लिए लखीमपुर खीरी आए थे। और शहर के एलआरपी पुलिस चौकी पर जागरूकता कार्यक्रम के लिए कुछ हेलमेटो को भी बांटने के लिए सजा कर रखा गया था। और जैसे ही लखनऊ आरटीओ आरपी द्विवेदी एलआरपी पहुंचे आपाधापी में बाइक सवारों की लाइन लग गई। अब महोदय ने बिना हेलमेट वालों को हेलमेट बांटना शुरू कर दिया साथ ही पम्पप्लेट भी बाइक पर चिपकाए। लेकिन यह हेलमेट लेने वाले लोग आम जनमानस के न होकर विभाग के ही चारों तरफ घूमने वाले विभाग में काम करने वाले और कार्यालय के बाहर बैठकर दलाली करने वाले लोगों का हुजूम था। कोई साहिबान का खाना बनाने वाला तो कोई आरटीओ ऑफिस के बाहर बैठकर दलाली करने वाला अब लखनऊ से आए आरटीओ साहब को क्या पता कि वह जागरूकता के लिए हेलमेट तो बांट रहे हैं लेकिन उन हेलमेट वितरण में में भी लखीमपुर खीरी के परिवहन विभाग के शाबाश कर्मचारियों का बंदरबांट भी शामिल है। हालांकि दो या चार हेलमेट बांटकर औपचारिकता को निभाया गया और जब आरटीओ लखनऊ से इस बाबत बात की गई तो वह भी अपने विभाग के अधिकारियों को बचाते नजर आए उनका कहना था हेलमेट सभी को दिए गए हैं। वह चाहे आरटीओ विभाग का हो या कोई आम आदमी लेकिन सारे के सारे लोग आरटीओ विभाग के चारो ओर चक्कर लगाने वाले ही क्यों है इस प्रश्न पर कोई संतोषजनक उत्तर नही दे सके। लखीमपुर के एआरटीओ वीके सिंह का रशोइया पिंटू ने भी जब हेलमेट पहना तब उससे पूछा गया इसपर वह इधर उधर की बाते करने लगा।

बाइट- आर पी द्विवेदी
(आर टी ओ लखनऊ)

खबर रैप से गयीConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.