लखीमपुर खीरी: पूरे देश में महिलाओं पर हो रहे शोषण और अपराध को लेकर राजनीतिक पार्टियों से लेकर समाजसेवी संस्थाएं तक अपनी आवाज बुलंद कर रही हैं. वहीं समाज सेवी संस्था राष्ट्र सेविका समिति के साथ साध्वी प्राची जनपद पहुंची. उन्होंने महिला उत्पीड़न और अपराधों के विरोध में राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा.
साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसे में महिला अपराध और यौन उत्पीड़न की घटनाएं चिंताजनक होती जा रही हैं. अपराधों पर नियंत्रण करने और महिला सुरक्षा के लिए उत्तरदायित्व निश्चित करने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन का उत्तरदायित्व है.
इसे भी पढ़ें:- अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में हुए बवाल को लेकर सहारनपुर में इंटरनेट सेवा बंद