लखीमपुर खीरी: योगी सरकार की अपराधियों के खिलाफ चल रही मुहिम में खीरी पुलिस ने एक और अध्याय जोड़ा है. खीरी पुलिस ने गैंगस्टर अपराधी आरिफ और कबीर की करीब 25 लाख रुपये की संपत्ति को जब्त कर लिया है. इसमें गैंगेस्टर द्वारा खरीदी गई दो बीघा जमीन और मकान भी शामिल है. एसपी विजय ढुल ने बताया कि पसगवां इलाके के इन दो अपराधियों ने गोकशी और अन्य अपराधों से करीब 25 लाख की संपत्ति अर्जित की थी. जिसे पुलिस ने नियमानुसार कार्यवाई करते हुए जब्त कर लिया है.
एसपी खीरी ने ईटीवी भारत को बताया कि पसगवां पुलिस ने शातिर अपराधी आरिफ और कबीर उर्फ कदीर निवासी ग्राम किरियारी थाना पसगवां के खिलाफ़ गैंगेस्टर एक्ट की धारा 14(1)के तहत कार्रवाई की है. थाना पसगवां पुलिस ने आरिफ और कबीर का मकान और दो बीघा जमीन जब्त कर लिया है. एसपी विजय ढुल ने बताया कि सीओ मोहम्मदी अभय प्रताप मल्ल, तहसीलदार विकास धर दुबे प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पसगवां आदर्श कुमार सिंह की टीम ने ग्राम किरियारी में जाकर शातिर अपराधियों आरिफ और कबीर के खिलाफ कार्यवाई की है. इन पर गोवध अधिनियम के तहत मुकदमे दर्ज थे.