लखीमपुर खीरी: जिले में पुलिस ने इंटर में पढ़ाई करने वाले एक नाबालिग छात्र को शांति भंग करने के एक मामले में नोटिस जारी की है. नोटिस मिलने के बाद छात्र का परिवार और छात्र मानसिक रूप से काफी परेशान है. परिजनों का कहना है कि दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन को लेकर यह नोटिस पुलिस ने उन्हें जारी की है. हालांकि पुलिस का कहना है कि पंचायत चुनाव के चलते जिले भर में सैकड़ों नोटिस जारी की गई हैं.
जानें पूरा मामला
जिले के मोहम्मदी कोतवाली के गांव बिजौरिया खानपुर निवासी बलकार सिंह के 17 साल के नाबालिग पुत्र गुरजिंदर सिंह को मोहम्मदी पुलिस ने धारा 149 में शांति भंग की नोटिस जारी की है. गुरजिंदर को दी गई नोटिस में गुरजिंदर सिंह पुत्र बलकार सिंह उम्र 53 साल लिखी है. बलकार सिंह के पुत्र गुरजिन्दर सिंह की उम्र 17 साल है. गुरजिंदर मोहम्मदी के उमा देवी चिल्ड्रेन्स एकेडमी में 12वीं का छात्र है. गुरजिंदर के नाम नोटिस आने के बाद घर के लोग काफी परेशान हैं.
गुरजिंदर के चचेरे भाई सुखविंदर सिंह फोटो स्टूडियो चलाते हैं. उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले बिजौली गुरुद्वारे में पुलिस प्रशासन ने किसान आंदोलन को लेकर सिख किसानों की एक मीटिंग रखी थी. उनके घर के लोगों को भी मीटिंग में आने के लिए कहा गया था. घर पर ज्यादा लोग नहीं थे. सुखविंदर खुद फोटोशूट पर बाहर गए हुए थे, तो उन्होंने गुरुद्वारे में प्रशासनिक अफसरों की चाय पानी की व्यवस्था के लिए इंटर में पढ़ने वाले भतीजे गुरजिंदर को भेज दिया था. पुलिस ने वहीं पर आए हुए तमाम लोगों के नाम नोट किए थे, जब गुरजिंदर के नाम घर में शांति भंग की नोटिस आई, तो घर के लोग हैरान रह गए. सुखविंदर कहते हैं कि इंटर में पढ़ने वाले छात्र से पुलिस को कैसे शांति भंग करने की आशंका हो सकती है?
सुखविंदर सिंह कहते हैं कि उनके बूढ़े पिता काफी बीमार रहते हैं. दिन में पांच बार की इंसुलिन पर चल रहे हैं. उनको भी पुलिस ने शांतिभंग की आशंका में नोटिस दिया है. उनके चाचा और गुरजिंदर के पिता बलकार सिंह को नोटिस मिलने के बाद छात्र गुंजन गुरजिंदर काफी सहमा हुआ है. वह स्कूल जाने में भी आनाकानी कर रहा है. उसका पढ़ाई में मन नहीं लग रहा.
मोहम्मदी के इंस्पेक्टर बृजेश त्रिपाठी कहते हैं कि मामला संज्ञान में आया है. अगर छात्र या नाबालिग को नोटिस पहुंची है, तो उसे देखकर वापस करवाया जाएगा.
खीरी में हजारों लोगों को नोटिस
खीरी जिले में पुलिस ने शांतिभंग की आशंका में धारा 149 में करीब ढाई हजार से ज्यादा लोगों को पाबंद किया है. इसमें ज्यादातर किसान और कुछ राजनैतिक पार्टियों के कार्यकर्ता हैं. इन सब नोटिसों में सिख किसानों की तादात सबसे ज्यादा है. पुलिस कह रही कि ये नोटिस पंचायत चुनाव को लेकर दी जा रही है, लेकिन किसानों का कहना है कि दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन को दबाने के लिए पुलिस उत्पीड़न की कार्रवाई कर रही है, जिससे किसान दिल्ली न जाएं और ट्रैक्टर रैली न निकाल सकें.
ट्रैक्टरों को तेल न देने की हिदायत
तमाम किसान नेताओं का कहना है कि हाईवे नेशनल हाईवे-24 के किनारे के सभी पेट्रोल पंप मालिकों को पुलिस ट्रैक्टर ट्रालियों को तेल न देने के लिए आगाह कर रही है. दिल्ली में चल रहे आंदोलन को लेकर पुलिस ऐसा कर रही है. हालांकि खीरी में कोई लिखित आदेश पुलिस की तरफ से जारी नहीं हुआ है. खीरी के एसपी विजय ढुल कहते हैं कि ये अफवाह भर है.
नाबालिग छात्र को नोटिस दिए जाने को लेकर खीरी के एसपी विजय ढुल कहते हैं कि हमने शांति भंग की आशंका के चलते ढाई हजार से ज्यादा लोगों को जिले में पाबंद किया है. पंचायत चुनावों को लेकर यह कार्रवाई की जा रही है हो सकता है किसी नाबालिग का नाम आ गया हो. एसपी ने कहा कि सीओ मोहम्मदी को उक्त प्रकरण की जांच कर कार्रवाई के लिए कहा गया है कि अगर किसी नाबालिग छात्र को नोटिस पहुंच गया है, तो उचित कार्रवाई की जाएगी.