लखीमपुर खीरी: प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर पीएम मोदी ने बुधवार को यूपी के पांच जिलों के लाभार्थियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सीधा संवाद किया, जिसमें लखीमपुर खीरी जिले के लाभार्थी नन्हें सिंह भी शामिल रहें. पीएम मोदी ने लाभार्थियों से योजना के बारे में जानकारी ली. इस दौरान जिले के भाजपा नेताओं के अलावा जिला प्रशासन के कई अधिकारी मौजूद रहें.
जिले में बुधवार को प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों के खाते में कुल एक अरब 24 करोड़ 65 लाख 30 हजार की राशि भेजी गई. जिसमें प्रथम किस्त के 21317 लाभार्थियों के खाते में 85 करोड़ 26 लाख 80 हजार, दूसरे किस्त के 5435 लाभार्थियों के खाते में 34 करोड़ चार लाख 50 हजार और तीसरे किस्त के 340 लाभार्थियों के खाते में 34 लाख की धनराशि भेजी गई.
ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचाया जा रहा तेज गति का इंटरनेट
लाभार्थियों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में तेज गति वाले इंटरनेट को पहुंचा रही, जिससे रोजगार के नए अवसर खुलेंगे. उन्होंने कहा कि सीएम योगी के नेतृत्व में कोरोना काल में लगातार प्रयास जारी रहा, जिसकी हर स्तर पर प्रशंसा की जा रही है. यूपी ने केंद्र सरकार की योजनाओं को आगे बढ़ाया. जिससे एक नई पहचान और उड़ान मिली है. यूपी में बनने वाले एम्स और एक्सप्रेस-वे से विकास की रफ्तार और तेज होगी.
लाभार्थी से पूछा हाल, ली योजना की जानकारी
पीएम मोदी ने लाभार्थी नन्हें सिंह से हालचाल पूछा और प्रधानमंत्री आवास योजना सहित अन्य सरकारी योजनाओं की जानकारी ली. लाभार्थी नन्हें ने बताया कि जीवन में कभी सोचा नहीं था कि पीएम मोदी से सीधी बात होगी. उन्होंने कहा कि आज उनकी खुशी का ठिकाना नहीं है. लाभार्थी के परिवार में कुल सात लोग रहते हैं.