ETV Bharat / state

बजट 2020: किसी को लगा धोखा, किसी को उम्मीद नजर आई - बजट को लेकर लोगों की प्रतिक्रिया

यूपी के लखीमपुर खीरी में बजट को लेकर चाहे व्यापारी हो या आम आदमी किसी में कोई उत्साह नहीं दिखा. लोगों ने कहा बजट से बहुत ज्यादा उम्मीदें थी, लेकिन कुछ खास नहीं किया गया.

etv bharat
बजट को लेकर लोगों की प्रतिक्रिया.
author img

By

Published : Feb 2, 2020, 3:52 AM IST

लखीमपुर खीरी: जिले में बजट को लेकर मशहूर मीनाक्षी डोसा कार्नर पर लोगों और व्यापारियों से ईटीवी भारत ने बात की. इस बजट से ज्यादातर लोग निराश नजर आए. नौकरी पेशा लोगों ने कहा बजट को उलझा दिया गया है, तो व्यापारी बोले जीएसटी में छूट का इम्प्लीमेंटेशन कैसे होता ये देखने वाली बात होगी.

बजट को लेकर लोगों की प्रतिक्रिया.

बजट को लेकर लोगों में आशा कम और निराशा ज्यादा दिखी
बजट को लेकर चाहे व्यापारी हो या आम लोग किसी में कोई उत्साह नहीं दिखा. एलआईसी और आईडीबीआई की सरकार की हिस्सेदारी बेचने पर भी लोग इसे सकारात्मक रूप से नहीं ले रहे हैं, वहीं बैंक में एक लाख की गारंटी से पांच लाख की गारंटी करने के सरकार के कदम को लोगों ने सकारात्मक कदम बताया. बजट को लेकर लोगों में आशा कम और निराशा ज्यादा दिखी. टैक्स स्लैब बढ़ने की उम्मीदें पालने वाले लोगों की उम्मीदों को भी झटके लगे हैं. वहीं किसानों पर सरकार के वायदों पर भी लोगों ने सवाल खड़े किए.

इसे भी पढ़ें-केंद्र सरकार के बजट से नाराज दिखे किसान, छात्र और छात्राओं ने दी यह प्रतिक्रिया

लखीमपुर खीरी: जिले में बजट को लेकर मशहूर मीनाक्षी डोसा कार्नर पर लोगों और व्यापारियों से ईटीवी भारत ने बात की. इस बजट से ज्यादातर लोग निराश नजर आए. नौकरी पेशा लोगों ने कहा बजट को उलझा दिया गया है, तो व्यापारी बोले जीएसटी में छूट का इम्प्लीमेंटेशन कैसे होता ये देखने वाली बात होगी.

बजट को लेकर लोगों की प्रतिक्रिया.

बजट को लेकर लोगों में आशा कम और निराशा ज्यादा दिखी
बजट को लेकर चाहे व्यापारी हो या आम लोग किसी में कोई उत्साह नहीं दिखा. एलआईसी और आईडीबीआई की सरकार की हिस्सेदारी बेचने पर भी लोग इसे सकारात्मक रूप से नहीं ले रहे हैं, वहीं बैंक में एक लाख की गारंटी से पांच लाख की गारंटी करने के सरकार के कदम को लोगों ने सकारात्मक कदम बताया. बजट को लेकर लोगों में आशा कम और निराशा ज्यादा दिखी. टैक्स स्लैब बढ़ने की उम्मीदें पालने वाले लोगों की उम्मीदों को भी झटके लगे हैं. वहीं किसानों पर सरकार के वायदों पर भी लोगों ने सवाल खड़े किए.

इसे भी पढ़ें-केंद्र सरकार के बजट से नाराज दिखे किसान, छात्र और छात्राओं ने दी यह प्रतिक्रिया

Intro:लखीमपुर- निर्मला सीतारमण के पेश किए गए आज बजट पर लखीमपुर खीरी जिले में डोसे की चट कारों के बीच लोग बोले यह बजट धोखे वाला बजट है उसने कहा किससे अभी उम्मीदें हैं पर ज्यादातर बजट से निराश नजर आए। नौकरी पेशा लोग बोले बजट को उलझा दिया गया है। तो व्यापारी बोले जीएसटी में छूट का इम्प्लीमेंटेशन कैसे होता ये देखने वाली बात होगी।


Body:लखीमपुर खीरी जिले में बजट को लेकर मशहूर मीनाक्षी डोसा कार्नर पर लोगो और व्यापारियों से ईटीवी भारत ने बात की। बजट को लेकर चाहे व्यापारी हो या आम लोग कोई उत्साह नहीं दिखा। स्टेशनरी,सिगरेट से लेकर तम्बाकू और ऑटो पार्ट से लेकर विदेशी फुटवियर महंगा हो रहा। वहीं सस्ते में न्यूजप्रिंट सोया प्रोटीन,सस्ता हो रहा।
एलआईसी और आईडीबीआई की सरकार की हिस्सेदारी बेंचने पर भी लोग इसे पॉजिटिव वे में नहीं ले रहे। वहीं बैंक में एक लाख की गारन्टी से पाँच लाख की गारण्टी करने के सरकार के कदम को लोगों ने पॉजिटिव कदम बताया।


Conclusion:बजट को लेकर लोगों में आशा कम दिखी,निराशा ज्यादा। टैक्स स्लैब बढ़ने की उम्मीदें पाले लोगों की उम्मीदों को भी झटके लगे। तो किसानों पर सरकार के वायदों पर भी लोगों ने सवाल खड़े किए।
---------*-*-----
प्रशान्त पाण्डेय
9984152598
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.