ETV Bharat / state

लखीमपुर खीरीः बारिश में खुली नगरपालिका के दावों की पोल, लोग परेशान

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी के कलेक्ट्रेट में एडीएम और एसडीएम के दफ्तर का नजारा इन दिनों बेहद खास है. बारिश के मौसम में कलेक्ट्रेट से लेकर पूरा शहर कीचड़, जलभराव और गंदगी की समस्या झेल रहा है.

नगर पालिका के दावों की खुली पोल
author img

By

Published : Jul 11, 2019, 6:17 PM IST

लखीमपुरः जिले में लगातार हो रही रिमझिम बारिश अब लोगों के लिए मुसीबत बनती जा रही है. बारिश की वजह से जलभराव हो गया है. लोग गलियों में भरे उसी गंदे पानी को पार करके निकलने को मजबूर हैं. वहीं नगरपालिका भी पानी की निकासी के लिए कोई कदम नहीं उठा रहा है.

नगरपालिका के दावों की खुली पोल.
क्या है पूरा मामलाः
  • जलभराव से लोगों को भारी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है.
  • कलेक्ट्रेट से लेकर पूरा शहर कीचड़, जलभराव की समस्या से परेशान है.
  • शहर में खत्म हो चुके ड्रेनेज सिस्टम की वजह से बारिश के पानी की निकासी नहीं हो पा रही है.
  • सड़क किनारे हुए जलभराव की वजह से जमीन धंस रही है और लोग दुर्घटनाओं के शिकार हो रहे हैं.
  • गलियों में जलभराव से लोग उसी गंदे पानी को पार करके निकलने को मजबूर हैं.
  • बरसात में स्कूल के बाहर की नाली खुदवा दी गई है, जिसको बंद करने का कोई इंतजाम अभी तक नहीं किया गया है.
  • नगरपालिका भी जल निकासी के लिए कोई कदम नहीं उठा रहा है.

लखीमपुरः जिले में लगातार हो रही रिमझिम बारिश अब लोगों के लिए मुसीबत बनती जा रही है. बारिश की वजह से जलभराव हो गया है. लोग गलियों में भरे उसी गंदे पानी को पार करके निकलने को मजबूर हैं. वहीं नगरपालिका भी पानी की निकासी के लिए कोई कदम नहीं उठा रहा है.

नगरपालिका के दावों की खुली पोल.
क्या है पूरा मामलाः
  • जलभराव से लोगों को भारी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है.
  • कलेक्ट्रेट से लेकर पूरा शहर कीचड़, जलभराव की समस्या से परेशान है.
  • शहर में खत्म हो चुके ड्रेनेज सिस्टम की वजह से बारिश के पानी की निकासी नहीं हो पा रही है.
  • सड़क किनारे हुए जलभराव की वजह से जमीन धंस रही है और लोग दुर्घटनाओं के शिकार हो रहे हैं.
  • गलियों में जलभराव से लोग उसी गंदे पानी को पार करके निकलने को मजबूर हैं.
  • बरसात में स्कूल के बाहर की नाली खुदवा दी गई है, जिसको बंद करने का कोई इंतजाम अभी तक नहीं किया गया है.
  • नगरपालिका भी जल निकासी के लिए कोई कदम नहीं उठा रहा है.
Intro:लखीमपुर-अगर आप खीरी जिले के कलेक्ट्रेट आ रहे हैं तो सम्भल के आइएगा। क्योंकि कचहरी का हाल किसी गाँव गुरबे के मजरे की पगडंडियों से भी बुरा है। कीचड़ और पानी से आम आदमी का निकलना मुहाल है। सरकारी दफ्तरों को आम जनता को मिशाल बनना चाहिए पर देखिए खीरी के कलेक्ट्रेट का आँखों देखा हाल।
नेता जी शहर की स्वच्छता का ज्ञापन देने डीएम दफ्तर आए थे। पर उन्हें क्या पता था कि कलेक्ट्रेट में वो खुद फँस जाएँगे। कीचड़ में कार फँस गई। नेता जी थे तो लोग भी जुट गए धक्का लगवा दिया। किसी तरह से कार का पहिया कीचड़ से निकल गया। जान बची तो लाखों पाए वाली हालत हो गई।


Body:खीरी के कलेक्ट्रेट में एडीएम और एसडीएम के दफ्तर का नजारा भी इन दिनों खास है। शहर के अमित मिश्रा अपनी समस्या लेकर कलेक्ट्रेट आए थे। खुद बड़ी समस्या में फंस गए। उनकी कार एसडीएम दफ्तर के सामने फँस गई। दफ्तर एसडीएम का हो या एडीएम का कीचड़ का साम्राज्य हर तरफ है। अमित मिश्रा कहते हैं जब कलेक्ट्रेट का ये हाल है तो शहर गली मोहल्ले और गाँवो का क्या हाल होगा?
सरकार स्वच्छ भारत मिशन चला रही। पर कलेक्ट्रेट में ही उसके सपने टूटते दिख रहे। इस कीचड़ और चुल्लू भर पानी मे व्यवस्थाएं गोते लगाते। अफसर गाँवो में जाकर स्वच्छ भारत मिशन का सन्देशा देते हैं। पर अपने घर मे इतनी गन्दगी अब कौन साफ करेगा। बरसात में नाली खुदवा दी। हाल बेहाल हो गया। मुवक्किल,वकील,मुंशी सब परेशान हैं।


Conclusion:हाल शहर का भी बुरा है शहर के सबसे नामी गिरामी स्कूल के सामने महीने भर पहले नगर पालिका ने नाला खुदवाया था। स्लीपर नाले से उठा किनारे डाल दिए। न कूड़ा उठवाया न स्लीपर डलवाए। पुराने ईओ का तबादला सरकार ने कर दिया। नए ईओ की ज्वाइनिंग नहीं हो रही। नन्हे मुन्ने बच्चों की जान जोखिम में पड़ी है। कोई हादसा हो जाए तो आखिर जिम्मेदार कौन होगा।
स्कूल के चौकीदार कहते हैं बच्चों को खतरा रहता है। गहरा नाला है। कई बार कहा गया पर कोई असर नहीं।
कलेक्ट्रेट से लेकर शहर कीचड़ जलभराव से परेशान है। पर आम जनता की सुनता कौन है। वो कीचड़ में निकले या गंन्दे पानी मे।

बाइट-अमित मिश्रा
बाइट-चौकीदार डॉन बास्को स्कूल
----------------------
पीटीसी-प्रशान्त पाण्डेय
9984152598
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.