लखीमपुर खीरी: जिले में ओयल में बन रहा ऑक्सीजन प्लांट (oxygen plant) 10 दिनों में बनकर तैयार हो जाएगा. इसके अलावा ओयल समेत अलग-अलग जगहों पर नौ ऑक्सीजन प्लांट जल्द ही बनकर तैयार हो जाएंगे.
डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि ओयल का ऑक्सीजन प्लांट (oxygen plant) अगले 10 दिनों में बनकर तैयार हो जाएगा. वहीं जिला अस्पताल और गोला में बनने वाला ऑक्सीजन प्लांट भी जल्द बनकर तैयार होगा. इसके अलावा सात तहसीलों में ऑक्सीजन प्लांट बनाने की तैयारी भी चल रही है. पैसा रिलीज कर दिया गया है.
डीएम ने बताया कि ओयल के मातृ एवं शिशु अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट (oxygen plant) का बेस बनकर तैयार हो गया है. पाइपलाइन और जेनरेटर की व्यवस्था भी हो गई है. अगले आठ से 10 दिनों में ओयल का ऑक्सीजन प्लांट बनकर तैयार होने की उम्मीद है. जिले में एक और ऑक्सीजन प्लांट गोला में लग रहा है, जो गन्ना विभाग के सौजन्य से बन रहा है. गन्ना आयुक्त संजय आर भूसरेड्डी की पहल पर गोला में ये ऑक्सीजन प्लांट लग रहा है. डीएम ने बताया कि जिला अस्पताल में पीएम केयर फंड (pm cares fund) से ऑक्सीजन प्लांट बन रहा, जिसमें अभी थोड़ा वक्त लगेगा. यूपी निर्माण निगम 80 लाख की लागत से ये प्लांट बना रहा है.
विधायक निधि से लगेंगे 6 ऑक्सीजन प्लांट
जिले में छह ऑक्सीजन प्लांट विधायक निधि से बन रहे हैं. इसमें मोहम्मदी विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह की निधि से मोहम्मदी में, पलिया विधायक रोमी साहनी की निधि से सीएचसी में, सदर विधायक योगेश वर्मा की विधायक निधि से नकहा और फरधान में, निघासन विधायक शशांक वर्मा की निधि से निघासन सीएचसी और कस्ता विधायक सौरभ सिंह सोनू की निधि से मितौली सीएचसी में ऑक्सीजन प्लांट लगेगा. विधायक निधि से बन रहे प्लांट के लिए जिला प्रशासन ने विधायक निधि से 42-42 लाख रुपये भी रिलीज कर दिया है. इसके अतिरिक्त ऑक्सीजन प्लांट पर लगने वाली पाइप लाइन और जेनरेटर के लिए जिला प्रसाशन ने 15-15 लाख रुपये प्रति ऑक्सीजन प्लांट के लिए अवमुक्त कर दिया है.
इसे भी पढ़ें:- मोदी के करीबी एके शर्मा की राह में योगी आदित्यनाथ बने सबसे बड़ा रोड़ा !
सांसद ने परखी ऑक्सीजन प्लांट लगने की प्रगति
सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल के साथ सांसद अजय मिश्र ओयल के 200 बेड के मातृ एवं शिशु अस्पताल पहुंचे. सांसद ने ऑक्सीजन प्लांट बनाए जाने के लिए बन रहे प्लेटफार्म और ऑक्सीजन प्लांट की तैयारियों की विस्तृत जानकारी ली. सीएमओ और यूपी निर्माण निगम के अफसरों से बातचीत में सांसद ने कहा कि जिले में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं होगी. जल्द ही ओयल के 200 बेड वाले अस्पताल, जिला अस्पताल समेत जिले के अलग-अलग जगहों पर नौ ऑक्सीजन प्लांट लग जाएंगे.