ETV Bharat / state

लखीमपुर खीरी: दो अलग-अलग मामलों में एक दारोगा और दो सिपाही निलंबित - mailani police station

यूपी के लखीमपुर खीरी में दो अलग-अलग मामलों में एक दारोगा और दो सिपाहियों को निलंबित कर दिया गया है. एसपी ने सभी के खिलाफ विभागीय जांच के भी आदेश दिए हैं.

etv bharat
डायल 100.
author img

By

Published : Aug 28, 2020, 10:32 PM IST

लखीमपुर खीरी: जिले में पब्लिक से अभद्रता और पार्टी करने का वीडियो वायरल होने में एक दारोगा और दो सिपाहियों को निलंबित कर दिया गया है. एसपी ने सभी के खिलाफ विभागीय जांच के भी आदेश दिए हैं. जांच रिपोर्ट आने पर मामले में और भी कार्रवाई हो सकती है.

वायरल वीडियो.

मैलानी थाने के चौकी बांकेगंज के इंचार्ज अनेक पाल गुरुवार को एक सूचना पर गए थे. यहां कुछ लोगों से उनकी बात बिगड़ गई. चौकी इंचार्ज ने सभी की पिटाई कर दी. इसकी शिकायत पीड़ितों ने एसपी से की. एसपी सत्येंद्र कुमार ने बांकेगंज चौकी इंचार्ज को निलंबित कर दिया है. उनके खिलाफ जांच के भी आदेश दिए हैं. एसपी ने बताया कि जांच रिपोर्ट आने के बाद चौकी इंचार्ज पर कार्रवाई होगी.

वहीं मोहम्मदी थाने की चौकी रेहरिया इलाके की 112 के दो सिपाही कुछ लोगों के साथ दावत कर रहे हैं. दावत में शराब भी चली. इस पार्टी का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इसकी भनक जब एसपी को लगी तो वीडियो में दिखाई देने वाले दोनों सिपाहियों को निलंबित कर दिया. सिपाहियों के खिलाफ भी विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं. एसपी ने बताया कि जांच के बाद सिपाहियों पर अभी और कार्रवाई होगी. अभी तक बांकेगंज चौकी पर किसी नए इंचार्ज की तैनाती नहीं हुई है. एसपी ने बताया कि जल्द ही यहां दारोगा की तैनाती होगी.

एएसपी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि अगर किसी भी थाना चौकी में पुलिसकर्मी इस तरह के कार्यों में लिप्त पाया गया तो उसे बख्शा नहीं जाएगा. एएसपी ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच की गई, जिसमें उनका दोष सिद्ध पाया गया है. एसपी ने दोनों सिपाहियों को निलंबित कर जांच सीओ सिटी को सौंपी है.

लखीमपुर खीरी: जिले में पब्लिक से अभद्रता और पार्टी करने का वीडियो वायरल होने में एक दारोगा और दो सिपाहियों को निलंबित कर दिया गया है. एसपी ने सभी के खिलाफ विभागीय जांच के भी आदेश दिए हैं. जांच रिपोर्ट आने पर मामले में और भी कार्रवाई हो सकती है.

वायरल वीडियो.

मैलानी थाने के चौकी बांकेगंज के इंचार्ज अनेक पाल गुरुवार को एक सूचना पर गए थे. यहां कुछ लोगों से उनकी बात बिगड़ गई. चौकी इंचार्ज ने सभी की पिटाई कर दी. इसकी शिकायत पीड़ितों ने एसपी से की. एसपी सत्येंद्र कुमार ने बांकेगंज चौकी इंचार्ज को निलंबित कर दिया है. उनके खिलाफ जांच के भी आदेश दिए हैं. एसपी ने बताया कि जांच रिपोर्ट आने के बाद चौकी इंचार्ज पर कार्रवाई होगी.

वहीं मोहम्मदी थाने की चौकी रेहरिया इलाके की 112 के दो सिपाही कुछ लोगों के साथ दावत कर रहे हैं. दावत में शराब भी चली. इस पार्टी का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इसकी भनक जब एसपी को लगी तो वीडियो में दिखाई देने वाले दोनों सिपाहियों को निलंबित कर दिया. सिपाहियों के खिलाफ भी विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं. एसपी ने बताया कि जांच के बाद सिपाहियों पर अभी और कार्रवाई होगी. अभी तक बांकेगंज चौकी पर किसी नए इंचार्ज की तैनाती नहीं हुई है. एसपी ने बताया कि जल्द ही यहां दारोगा की तैनाती होगी.

एएसपी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि अगर किसी भी थाना चौकी में पुलिसकर्मी इस तरह के कार्यों में लिप्त पाया गया तो उसे बख्शा नहीं जाएगा. एएसपी ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच की गई, जिसमें उनका दोष सिद्ध पाया गया है. एसपी ने दोनों सिपाहियों को निलंबित कर जांच सीओ सिटी को सौंपी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.