लखीमपुर खीरी: निघासन रोड पर बुधवार की सुबह एक कार और ईंटों भरा ट्रैक्टर-ट्राली आपस में टकरा गया. हादसा इतना जोरदार था कि एक वर्षीय बच्ची कार से उछलकर रोड पर जा गिरी. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. बाकी कार सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है. पुलिस ने बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में ले लिया है.
आरोपी चालक मौके से ट्रैक्टर ट्रॉली छोड़कर फरार
निघासन थाना क्षेत्र के गांव भजनपुरवा निवासी अम्बिका प्रसाद मौर्य बुधवार की सुबह अपनी कार से लखनऊ जा रहे थे. उनके साथ उनकी पत्नी आरती देवी, बहू विवेका, पोती सैरिल और जियाना थी. बताया जाता है कि जब उनकी कार लखीमपुर निघासन रोड पर धौरहरा कोतवाली क्षेत्र के गांव टहारा के पास पहुंची. तभी सामने से ईंट भरा एक ट्रैक्टर ट्राली आ गया. दोनों आपस में टकरा गए. हादसा इतना जोरदार था कि अपनी मां की गोद में बैठी एक वर्षीय जियाना उछल कर रोड पर जा गिरी और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. इसके अलावा कार में बैठे अंबिका, आरती, विवेका और सैरिल गंभीर रूप से जख्मी हो गई. हादसा देखकर आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए, लेकिन तब तक चालक ट्रैक्टर ट्रॉली छोड़कर मौके से भाग निकला. लोगों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी.
छानबीन में जुटी पुलिस
सूचना पाकर धौरहरा पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायलों को अस्पताल भेजवाया. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है. पीड़ित ने पुलिस को हादसे की तहरीर दी है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.