लखीमपुर खीरी: इंडो-नेपाल बॉर्डर पर 1700 किलोमीटर से ज्यादा की खुली सीमा की सुरक्षा में लगे एसएसबी के जवानों का गणतंत्र दिवस पर जोश देखने को मिला. बॉर्डर पर तैनात एसएसबी हेडक्वार्टर में तिरंगा शान से फहराया गया. डीआईजी हेडक्वार्टर में जवानों ने एसएसबी के अफसरों और जवानों ने गणतंत्र का जश्न जोशो-खरोश के साथ मनाया.
ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत करते हुए जवानों ने अपना थीम सॉंग जोश भरा है सीने में है हथेलियों पर जान गाकर भी सुनाया. जवानों ने कहा कि देश के हर एक नागरिक का कर्तव्य है कि बहुत कुर्बानियों के बाद मिली आजादी के बाद देश को बनाने और संवारने में अपने तरीके से मदद करें.
जवानों ने कहा कि वे सभी देशवासियों से अपील करते हैं कि आजादी का महत्व समझें. साथ ही कहा कि सब मिलकर और भाईचारा बनाकर रहें, जिससे स्वस्थ समाज के साथ ही स्वस्थ देश का निर्माण हो सके.