लखीमपुर खीरी : सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी(सुभासपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर गुरुवार को पिछड़ा दलित अल्पसंख्यक सम्मेलन में शामिल होने के लिए लखीमपुर खीरी पहुंचे. कार्यक्रम के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत की. बातचीत के दौरान उन्होंने बीजेपी और यूपी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी चोर पार्टी है.
सदैव चर्चाओं में रहने वाले ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि योगी सरकार के सांडों ने प्रदेश में सब कुछ चट कर लिया है. योगी सरकार में जनता त्रस्त है. उन्होंने जातीय जनगणना कराने पर जोर दिया.
राजभर ने कहा कि किसी भी पार्टी की सरकार जनगणना कराना नहीं चाहती है. सत्ताधारी पार्टी जातीय जनगणना कराने से इसलिए बच रही है क्योंकि गणना होने के बाद सरकार को फंड रिलीज करना होगा. जब तक जनगणना नहीं होगी, तब तक दलितों, पिछड़ों को सम्मान नहीं मिलेगा.
बातचीत के दौरान उन्होंने बीजेपी की जन विश्वास रैली पर भी तंज कसा. उन्होंने कहा कि बीजेपी की जन विश्वास यात्रा गांव-गांव जाकर यह बता रही है कि आपने 2017 में हम पर विश्वास किया था. जनता ने 2017 में बीजेपी पर विश्वास करके बहुमत से सरकार बनाई थी, तो बीजेपी ने महंगाई बढ़ाई है.
सुभासपा अध्यक्ष ने कहा कि अगर 2022 में जनता फिर बीजेपी पर विश्वास करेगी, तो बीजेपी इस बार सरसों का तेल रु. 300, पेट्रोल 200, सिलेंडर 3,000 का उपलब्ध कराएगी. उन्होंने कहा कि यदि हमारी सरकार बनी तो, वह गन्ना भुगतान, महंगाई, बेरोजगारी जैसी समस्याओं पर प्राथमिकता से काम करेंगे.