लखीमपुर खीरीः केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र के बेटे के घर नोटिस चस्पा की गई है. धारा 160 के तहत पुलिस ने केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे को समन किया है. पुलिस ने आठ अक्टूबर को सुबह 10 बजे तक लिखित, मौखिक, व्यक्तिगत अथवा इलेक्ट्रॉनिक माध्यम के तहत अपने बयान दर्ज कराने के लिए पुलिस ने क्राइम ब्रांच कार्यालय तलब किया है.
किसानों पर थार जीप चढ़ाने के मामले में हत्या, आपराधिक साजिश समेत तमाम धाराओं में अजय मिश्र टेनी के बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज है. आरोपी मंत्री पुत्र आशीष मिश्र मोनू पर तिकुनिया कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है. देर शाम जेल पुलिस के उपनिरीक्षक दल बल के साथ केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र टेनी के घर पहुंचे और धारा 160 के तहत उनके बेटे आशीष मिश्र मोनू को समन किया.
पुलिस ने पहले आसपास के 3 लोगों को गवाह बनाया. कई लोग तो गवाह बनने के लिए तैयार नहीं हुए तो पुलिस ने मान मनोबल के बाद 3 लोगों को तैयार कर किसी तरह उनके नाम लिखें और दस्तखत कराए. इसके बाद नोटिस चस्पा कर दी.
इसे भी पढे़ं- Lakhimpur Kheri Case: केंद्रीय राज्यमंत्री अजय मिश्रा के बेटे से पुलिस करेगी पूछताछ
रविवार 3 अक्टूबर को किसान महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज के खेल मैदान में केंद्र के तीन कृषि कानूनों के विरोध में शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने के लिए एकत्र हुए थे. उन्होंने केंद्रीय मंत्री और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को काले झंडे दिखाने की योजना बनाई थी, जो एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए वहां गए थे.
उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा दर्ज की गई एक एफआईआर में यह लिखा गया है कि 3 अक्टूबर को हुई हिंसा, जिसमें किसानों समेत 8 लोगों की मृत्यु हो गयी थी, वह पूरी तरह एक पूर्व नियोजित साजिश का हिस्सा थी, जिसे अजय मिश्रा एवं आशीष मिश्रा द्वारा अंजाम दिया गया था. तिकुनिया पुलिस थाने में इन्स्पेक्टर जगजीत द्वारा दर्ज की गई इस एफआईआर में स्पष्ट है कि आशीष 15-20 हथियारबंद लोगों के साथ तीन गाड़ियों के काफिले में वहां मौजूद थे.