लखीमपुर खीरी: कोरोना महामारी जैसी बड़ी महामारी के जन्म दाता चीन के राष्ट्रपति सी जिनपिंग के ऊपर भारत के नागरिकों ने मुकदमा दर्ज करवाने के साथ ही की बड़े मुआवजे की मांग की है.
भारतीय और नेपाली को रखा गया क्वारंटीन में
चीन के वुहान से शुरू हुई कोरोना वायरस की महामारी ने दुनिया भर में कोहराम मचा रखा है. भारत में भी यह महामारी ने तेजी के साथ अपने पैर पसार रही है. जिसकी वहज से देश में लॉक डाउन करना पड़ा . ऐसे में व्यापारी को जहां नुकासन हो रहा है वहीं गरीब मजदूर भुखमरी की कगार पर पहुंच गये हैं. बलदेव वैदिक इंटर कॉलेज में बने क्वॉरंटीन में मौजूद पलिया निवासी पिंकू संजय कुमार और एक नेपाली नागरिक ने संयुक्त रूप से चीन के राष्ट्रपति के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करते हुए तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है.
भारतीय और नेपाली नागरिकों का शिकायती पत्र मिल गया है. जिसे उन्होंने इंस्पेक्टर पलिया को सौंप दिया है और उचित कार्रवाई करने के लिए अग्रसित किया है.
राकेश नायक, सीओ