लखीमपुर: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने मसूद अजहर के ग्लोबल आतंकी घोषित होने का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि ये काम न नरेंद्र मोदी ने किया, न एनडीए सरकार ने. जिसने किया, उसने किया. इसमें वो कैसे श्रेय ले रहे हैं? नसीमुद्दीन ने कहा कि पब्लिक है, ये सब जानती है.
नसीमुद्दीन सिद्दीकी धौरहरा से कांग्रेस प्रत्याशी जितिन प्रसाद के समर्थन में मोहम्मदी कस्बे में एक नुक्कड़ सभा को संबोधित करने पहुंचे थे. यहां नसीमुद्दीन ने कहा कि मैं 33 साल बहन जी के साथ रहा. उनके बारे में मुझसे अच्छा कौन जानता है? मौका मिलते ही मायावती सबसे पहले बीजेपी से हाथ मिलाएंगी. इसलिए वोट सोंच-समझकर दीजिएगा.
और क्या बोले नसीमुद्दीन
- कांग्रेस देश में सरकार बनाने के लिए लड़ रही है.
- राहुल गांधी ही इकलौते ऐसे नेता हैं, जो मोदी से सीधे टक्कर ले रहे हैं.
- कांग्रेस हर गरीब, बेरोजगार किसान के साथ है.
- हमारी पार्टी न्याय योजना लाई है, जिससे गरीबों का भला होगा.
- उन्होंने कहा कि कांग्रेस हर सीट पर जीतने के लिए लड़ रही है.
गठबंधन पर भी कसा तंज
नसीमुद्दीन ने कहा कि गठबंधन को कितनी सीटें मिलेंगी, ये नहीं पता, पर जितनी भी मिलेंगी, वो बीजेपी से हाथ मिला लेंगी.